Samsung जल्दी ही अपना नया फ्लैगशिप फ़ोन Galaxy S26 Ultra को लांच करने वाला है जिसको लेके कई सारी लीक्स मिल रही है इससे पहले मैंने इसके design और खुद का बना हुआ चिप के बारे में बताया था अब जानते है क्या मिल सकता है फीचर के तौर इस आने वाले फ़ोन में
Design and Display
Galaxy S26 Ultra का बॉडी पहले से पतला होगा जिसकी मोटाई लगभग 7.x mm रहने वाली है लेकिन इस बार फ़ोन की लम्बाई और चौड़ाई इस बार ज्यादा हो सकता है पर वजन काम होने की उम्मीद की जा रही है
लीक के मुताबिक फ़ोन 6.9-इंच की दिया आएगा जिसमें CoE डिपोलराइज़र टेक्नोलॉजी और नई थर्ड जनरेशन एंटी-रिफ्लेक्टिव ग्लास देखने को मिल सकती है इस नए टेक्नोलॉजी से होगा ये के आँखों में काम दबाओ पड़ेगा साथ ही फ़ोन की स्क्रीन पहले से कही बेहतर अनुभव देने वाला है
Camera Feature :
लेकर ने बताया के S26 Ultra में नया HP2 सेंसर दिया जाएगा जो 2026 में आने वाला लेटेस्ट कैमरा सेंसर में से एक हो सकता है इसके साथ ही इसमें अल्ट्रा-लार्ज अपर्चर होगा जो लो-लाइट में बेहतर फोटोज़ लेने में मदद करेगा
इसके अलावा, एक नया 3x ज़ूम सेंसर और 5x ज़ूम लेंस के लिए बड़ा अपर्चर भी जोड़ा गया है। ये अपग्रेड्स फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए काफ़ी काम के हो सकते हैं
Battery and Charging
फोन में 5000mAh की बैटरी होगी जो अब 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी मतलब फोन जल्दी चार्ज होगा और लंबे समय तक इस्तेमाल क्या जा सकेगा
Processor and Software :
Galaxy S26 Ultra में Snapdragon 8 Elite2 प्रोसेसर दिया जाएगा जिसकी CPU स्पीड 4.74GHz और GPU 1300MHz बताई जा रही है। इसके साथ ही Samsung का खुद का Exynos 2600 वेरिएंट भी टेस्टिंग में है जिसके बारे में मैंने पिछले आर्टिकल में जीकर क्या हुआ है जो कुछ ही देसो में देखने को मिल सकता है यह स्मार्टफोन One UI 8.5 पर आधारित होगा, जो Samsung का नया इंटरफेस है
إرسال تعليق