Honor ने एक नए टेक्नोलॉजी को दिया है जिसके मदत से आप किसी भी फ़ोन का डाटा हॉनर में ट्रांसफर कर सकते है मतलब अगर आप नया फ़ोन लेते है तो आपको इस बात का टेंसन बिलकुल नहीं होगा के पुराना फ़ोन का डाटा ख़तम हो जाएगा इस नए फीचर "Phone Clone " के मदत से आप डाटा को बचा सकते है
इस नए टेक्नोलॉजी के मदत से अब सभी ब्रांड्स जैसे Android, iOS, और HarmonyOS , जैसे फ़ोन में सपोर्ट करता है यानी, चाहे आपका पुराना फोन किसी भी कंपनी का क्यों न हो, अब आप कुछ ही स्टेप्स में पूरा डेटा नए Honor फोन में ला सकते हैं
कैसे करता है ये काम ?
सबसे पहले, आपको नए Honor फोन में Device Clone ऐप खोलना है फिर इसमें “This is the new device” सिलेक्ट कर लेना है और पुराने फोन का सिस्टम सेलेक्ट करना लेना है इसके बाद पुराने फोन में भी Clone ऐप इंस्टॉल करके “This is the old device” पर क्लिक कर देना है
दोनों डिवाइस को QR कोड से कनेक्ट करें और फिर वो डेटा चुनें जो आप ट्रांसफर करना चाहते हैं – बस एक क्लिक में प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
फिलहाल Magic V5 में उपलब्ध
इस सुविधा को फिलहाल Magic V5 में उपलब्ध कराया गया है लेकिन कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में अन्य Honor डिवाइसेज़ में भी इसे रोलआउट किया जाएगा
إرسال تعليق