![]() |
Sample xiaomi camera photo |
Xiaomi और Leica की साझेदारी को लेकर एक नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है हाल ही में Xiaomi Group के प्रेसिडेंट लू वेइबिंग ने Leica के 100 साल पूरे होने पर शंघाई में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया
इसी दौरान उन्होंने “Xiaomi 15 Ultra Centennial Edition” का एक कलेक्टर बॉक्स Leica के चेयरमैन को गिफ्ट क्या इसी इवेंट में उन्होंने Xiaomi 16 Ultra के बारे में बताते हुए कहा के यह फ़ोन फोटोग्राफी में के मामले में एक नई ऊंचाई तक जाने वाला है
डिज़ाइन और कैमरा
Xiaomi 16 Ultra एक बेहतर कैमरा होने की उम्मीद है साथ ही नए अपग्रेड्स से कैमरों के अपर्चर और हार्डवेयर में सुधार देखने को मिल सकता है जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी में सुद्धार हो हो सकता है
आपको बता दे के Leica और Xiaomi की रिसर्च टीम अब और करीब से मिलकर एक साथ काम कर रही है दोनों ने मिलकर हाल ही में “Xiaomi & Leica Optical Institute” की भी स्थापना की है, जो डिजिटल इमेजिंग और AI टेक्नोलॉजी पर रिसर्च करता है
बैटरी और प्रोसेसर
Xiaomi 16 Ultra में लगभग 7,500mAh बैटरी देखने को मिल सकता है इसके साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट होने की उम्मीद है, जो इसे एक पावरफुल परफॉर्मेंस देगा
Read Also: Xiaomi Redmi 15 के रेंडर्स हुए लीक, सामने आए नए कलर और डिजाइन डिटेल्स
लॉन्च टाइमलाइन
पहले Xiaomi Ultra सीरीज अमूमन Chinese New Year के बाद लॉन्च होती थी लेकिन इस बार Xiaomi 16 Ultra Spring Festival यानी फरवरी 2026 से पहले लॉन्च होने की उम्मीद है
वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डिवाइस MWC 2026 यानी मार्च की शुरुआत में ग्लोबली पेश हो सकता है फ़िलहाल इसके लिए ऑफिसियल जानकरी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा
إرسال تعليق