: 200MP कैमरा और Dimensity चिप के साथ दमदार वापसी

Oppo Reno 15 Series Leak
Oppo Reno 14 Series

OPPO बहुत जल्द Reno सीरीज को लांच करने वाला है रिपोर्ट्स के अनुसार, Reno 15 Series ऐसा पहला स्मार्टफोन हो सकता है जिसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा कुछ जानकरी से ये भी पता चलता है के इसका कैमरा सेंसर Samsung का HP5 हो सकता है जो पहले से ज़्यादा डिटेल और क्लीयर फोटो देने में सक्षम है 

कैमरा सेटअप

Leak के अनुसार Reno 15 सीरीज के डिजाइन फ्लैगशिप लेवल का ID डिजाइन होगा यानी इसकी बिल्ड क्वालिटी और लुक्स प्रीमियम होंगे कैमरा सेक्शन में 200MP मेन सेंसर के साथ एक 50MP का मल्टी-फोल्ड पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी जोड़ा गया है इससे यह फोन न सिर्फ ज़ूम में बेहतर परफॉर्म करेगा बल्कि लो-लाइट और पोर्ट्रेट शॉट्स में भी बढ़िया रिजल्ट देगा

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

प्रोसेसर की बात करे तो Oppo के साथ MediaTek डिममेंसिटी आगे भी बानी रहेगी यानी के Reno 15 सीरीज में MediaTek का Dimensity 8 सीरीज प्रोसेसर देखने को मिलेगा 

यह एक पावरफुल परफॉर्मेंस प्लेटफॉर्म माना जाता है जो न केवल गेमिंग में अच्छा एक्सपीरियंस देगा बल्कि AI और कैमरा प्रोसेसिंग को भी स्मूथ बनाएगा 

Read Also: OPPO Reno14 Sun & Moonlight: रंग बदलने वाला स्मार्टफोन सिर्फ एक क्लिक में जानिए 

हार्डवेयर और बैटरी

इस सीरीज में फ्लैगशिप हार्डवेयर का डी-सेंट्रलाइज़ेशन यानी महंगे फोन्स वाली स्पेसिफिकेशंस को एक थोड़े किफायती दाम में देने की कोशिश की जा रही है 

बैटरी साइज और चार्जिंग स्पीड को लेकर फिलहाल कोई खास जानकारी नहीं है, लेकिन Reno सीरीज के पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीद है कि इसमें 65W या उससे ज्यादा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है 

Source


Post a Comment

أحدث أقدم

Post Top Ad