OPPO Reno14 Sun & Moonlight: रंग बदलने वाला स्मार्टफोन सिर्फ एक क्लिक में जानिए

OPPO Reno14 Sun & Moonlight

आज OPPO ने अपने एक नए और बेहद अनोखे स्मार्टफोन की जानकारी सार्वजनिक की है इस फोन का नाम है OPPO Reno14 Sun & Moonlight Edition खास बात ये है कि यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होने वाला है जो अपने आप कलर बदल सकता है यानी कभी ऑरेंज तो कभी सिल्वर इसके लिए आपको कोई सेटिंग करने क जरुरत नहीं पड़ेगी1

इस फोन का रंग दो नेचुरल चीज़ों से प्रेरित है 

OPPO Reno14 orange
OPPO Reno14 Sun & Moonlight (orange)

सूरज और चांद जब टेम्प्रेचर ठंडा होगा तो फोन का बैक पैनल सनलाइट ऑरेंज बन जाएगा, और जब गर्मी ज़्यादा होगी तो यह मूनलाइट सिल्वर में बदल जाएगा

OPPO Reno14 Silver
OPPO Reno14 Sun & Moonlight (Silver)

क्या खास है इस रंग बदलने वाली तकनीक में  ?

OPPO की यह दो-तरफ़ा Temperature-Sensitive तकनीक ना सिर्फ देखने में कमाल का होने वाला है बल्कि यह एक नया ट्रेंड भी सेट कर करने वाला है इस फोन को हाथ में लेने पर आप महसूस कर पाएंगे कि यह कोई आम स्मार्टफोन नहीं है जब फोन ठंडे वातावरण (लगभग -15°C) में होगा तो इसका रंग गर्म ऑरेंज हो जाएगा,

OPPO Reno14 Sun & Moonlight

और जब फोन 70°C के आसपास गर्मी में होगा तो यह शांत सिल्वर दिखेगा यानी यह एक फोन दो रंगों वाला है जो हमेशा एक जैसा नहीं दिखने वाला है 

OPPO Reno14 Silver

OPPO Reno14 Sun & Moonlight Edition के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स

चूंकि यह एडिशन Reno14 5G पर आधारित है, इसलिए इसके बाकी फीचर्स भी उसी के समान होने वाला है 

Display : 6.59 इंच OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेजोल्यूशनयूशन

Processor : MediaTek Dimensity 83508350

Battery : 6000mAh, 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग

Camera : 50MP + 8MP + 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 50MP फ्रंट कैमरा

RAM /Storage : 12GB से 16GB रैम, 256GB से 1TB स्टोरेज ऑप्शन

Design : 7.42mm मोटाई, 187 ग्राम वज़न, IP69 वॉटरप्रूफिंग

Operating System : Android 15 आधारित ColorOS 15

Also Read : Honor X9c 5G भारत में लॉन्च: 108MP कैमरा, 6600mAh बैटरी और AMOLED डिस्प्ले सिर्फ ₹19,999 में

Price and Launch 

यह खास एडिशन 11 जुलाई 2025 को चीन में लॉन्च होगा और इसकी शुरुआती कीमत 2,699 युआन (₹31,000) हो सकती है फिलहाल भारत में इसके आने को लेकर कोई ऑफिसियल जानकरी नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Reno14 सीरीज़ की सफलता के बाद यह एडिशन भी भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है

Source 


Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad