Samsung अपनी Exynos सीरीज को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने वाला है आने वाले Galaxy S26 Ultra में कंपनी अपना नया चिपसेट Exynos 2600 इस्तेमाल करने वाली है, जिसको लेके कर के नया अपडेट सामने आ रहा है के इस नए चिपसेट में एक ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल क्या जा रहा है जो हीटींग की समस्या को ख़तम कर देगा
Exynos 2600 क्या है
अगर बात करे Exynos 2600 की तो ये एक नेक्स्ट जनरेशन का का 2nm प्रोसेस पर बेस्ड चिप है जिसमें CPU, GPU और NPU जैसी ज़रूरी यूनिट्स को एक साथ पैक किया गया है
Samsung इस बार चिप के अंदर ही हीट डिफ्यूज़ करने वाला मैटेरियल लगाने वाला है जो कॉपर मटेरियल होता है इसका फायदा ये होगा कि प्रोसेसर जितनी तेज़ी से काम करेगा, उतनी ही आसानी से उसकी गर्मी भी कंट्रोल होगी
Exynos 2600 Galaxy S26 के साथ हो सकता है लांच
Galaxy S26 Ultra जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए यह एक ज़रूरी अपडेट है पिछली Exynos सीरीज के मुकाबले, इस बार कंपनी HPB (Heat Pipe Block) नाम की नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही है
जो प्रोसेसर के ऊपर लगे DRAM के साथ मिलकर काम करेगी और प्रोसेसर के गर्म होने पर तुरंत हीट को आराम से कंट्रोल कर लेगा
हालांकि सैमसंग के लिए ये पहली बार नहीं है ऐसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल Samsung ने Exynos 2400 में FOWLP (Fan-Out Wafer-Level Packaging) में भी किया था लेकिन Exynos 2600 में इसे और बेहतर बनाया गया है
Exynos 2600 and Galaxy S26 लांच डेट
Samsung के मुताबिक अगर अक्टूबर तक इस चिप का क्वालिटी टेस्ट पूरा हो जाता है और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो इसे सीधे Galaxy S26 सीरीज़ के साथ मास प्रोडक्शन में उतार दिया जाएगा
अगर आप Galaxy S26 Ultra खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये जानना ज़रूरी है कि इस बार Samsung ने केवल परफॉर्मेंस में ही नहीं बल्कि थर्मल मैनेजमेंट को भी प्राथमिकता दी है यानी आप फ़ोन को जबरदस्त इस्तेमाल कर सकेंगे बना हीटिंग प्रॉब्लम को फेस कए बिना
إرسال تعليق