iPhone 17 Series के नए केस डिज़ाइन से हुआ खुलासा: कैमरा लेआउट और MagSafe में दिखा बदलाव

iPhone 17 Series के नए केस डिज़ाइन से हुआ खुलासा
iPhone 17 Series Case Design Leak 

हाल ही में चीनी सोशल मीडिया पलटफोर्म weibo पर एक उसे जिनका नाम UnclePan है उन्होंने iPhone 17 सीरीज के केस की एक तस्वीर साझा क्या है जिससे iphone 17 सीरीज के इस सभी फ़ोन के जैसे iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max का बैक डिज़ाइन और कैमरा पन्नेल का आईडिया मलता है 

तस्वीर में सबसे पहली चीज़ जो ध्यान खींचती है, वो है MagSafe डिज़ाइन iPhone 17 और iPhone 17 Air के केस में MagSafe का वही पुराना गोल सर्कल जैसा डिज़ाइन दिखाई दे रहा है जो पिछले मॉडल्स में दिया गया था लेकिन iPhone 17 Pro और Pro Max के केस में MagSafe का सर्कल पूरा नहीं है इसका मतलब है इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है 

इस बदलाव की वजह हो सकती है कि iPhone 17 Pro मॉडल्स में कैमरा मॉड्यूल अब पहले से बड़ा होने वाला है जिसके चलते Apple के लोगो को निचे शिफ्ट किया जा सकता है ताकि MagSafe केस लगाने के बाद भी लोगो आराम से दिखाई पड़े 

कैमरा डिज़ाइन के बारे में भी जानकरी का अंदाजा मिलता है इस तस्वीर को देख कर के प्रो वर्शन में तीन कैमरा होगा जो पहले से थोड़ा बड़ा होगा साथ ही उम्मीद की जा रही है के कैमरा के हार्डवेयर में थोड़ा बदलाव हो सकता है जो वक़्त के साथ बहुत जरुरी है 

Apple अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बोला है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि iPhone 17 सीरीज़ की घोषणा आने वाले 6 हफ्तों में कर दी जाएगी।

यह तस्वीर और जानकारी भले ही आधिकारिक न हो, लेकिन Apple से जुड़े पिछले कुछ लीक सही साबित हुए हैं। ऐसे में iPhone 17 सीरीज़ के डिज़ाइन और फीचर्स को लेकर यूज़र्स में एक बार फिर उत्साह बढ़ गया है

Source 

Post a Comment

أحدث أقدم

Post Top Ad