Samsung Galaxy Z Flip7 में आई नई वॉटरप्रूफ टेक्नोलॉजी: डिज़ाइन में बड़ा बदलाव

Samsung Galaxy Z Flip7
Samsung Galaxy Z Flip7

Samsung ने हाल ही में अपने नए फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip7 को लॉन्च किया है, और इस बार कंपनी ने इसके डिज़ाइन में एक खास तकनीकी बदलाव किया है जो न सिर्फ फ़ोन को पानी से बचाता है बल्कि डिज़ाइन को भी पहले से ज्यादा पतला और आकर्षक बनाता है 

Galaxy Z Flip7 की नई वॉटरप्रूफ तकनीक और पतला डिज़ाइ

Samsung ने इस बार अपने इस पारंपरिक तरीके को पूरी तरह से छोड़ कर इस नए Galaxy Z Flip7 मेंअब वॉटरप्रूफिंग के लिए स्क्रीन के चारों ओर मोटी रिंग न लगा कर सैमसंग ने वॉटरप्रूफ फीचर को सीधे स्क्रीन के कंपोनेंट में ही शामिल कर दिया है यानी अलग से कोई मोटा सील नहीं लगाया गया है, जिससे फोन का फ्रेम अब काफी पतला हो गया है जैसा के 

Samsung Galaxy Z Flip7

मैंने पिछले पोस्ट में बताया है 19 जुलाई 2025 तक, Galaxy Z Flip7 ने भारत में 48 घंटों में 2.1 लाख प्री-ऑर्डर हासिल कर लिया है जो इसकी लोकप्रियता दिखाता है। नई वाटरप्रूफ तकनीक और पतला फ्रेम इसे बाज़ार में खास बनाता है। Samsung का दावा है कि यह तकनीक भविष्य के फोल्डेबल फोन्स के लिए नया स्टैंडर्ड सेट करेगी।

नई वाटरप्रूफ तकनीक: क्या है खास ?

इस नए डिज़ाइन की मदद से Flip7 की बाहरी स्क्रीन का फ्रेम सिर्फ 1.25mm पतला रह गया है इसका फायदा यह हुआ कि फोन को अब लगभग फुल-स्क्रीन जैसा लुक मिलता है, खासतौर पर इसकी 4.1 इंच की बड़ी कवर स्क्रीन पहले से कहीं ज़्यादा आकर्षक लगती है

Samsung Galaxy Z Flip7 Cover Display

Samsung का यह कदम फोल्डेबल फोन्स की डिज़ाइन लैंग्वेज को और बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा सकता है ना केवल फोन का लुक बेहतर हुआ है, बल्कि इससे यूज़र्स को भी बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा – खासकर उन लोगों के लिए जो कॉम्पैक्ट और प्रीमियम डिज़ाइन पसंद करते हैं।

Galaxy Z Flip7  डिज़ाइन 

Galaxy Z Flip7 का वजन 188 ग्राम है और फोल्ड होने पर इसकी मोटाई सिर्फ 13.7mm हो जाती है इसमें 4.1 इंच का Super AMOLED कवर डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो 2600 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है मेन स्क्रीन 6.7 इंच की है, जो जेब में आराम से आ जाती है

Galaxy Z Flip7 फीचर्स

फोन में Exynos 2500 प्रोसेसर दिया गया है जिसमे Android 16 बेस्ड One UI 8 मिलता है कैमरे की बात करे तो 50MP का मेन सेंसर दिया गया है, जो Nightography और FlexCam को सपोर्ट करता है

फ़ोन में 4300mAh बैटरी दी गई है जिसके मदत से 31 घंटे तक वीडियो चलाया जा सकता है इसका फ्रेम Armor Aluminum और Glass Victus 2 से बना है फोन चार रंगों में आता है Blue Shadow, Jet Black, Coral Red और Mint

Price: Flip7 के 12GB + 256GB मॉडल की कीमत ₹1,09,999 है और 12GB + 512GB मॉडल की ₹1,21,999

Source

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad