Galaxy S26 Ultra Display Leak: CoE OLED टेक्नोलॉजी और Black PDL से होगा बड़ा बदलाव

Samsung Galaxy S26 Ultra के डिस्प्ले की नई जानकारी

Samsung Galaxy S26 Ultra के डिस्प्ले से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है, जो इसे बाकी फोनों से अलग बना सकती है सैमसंग ने इस बार अपने नए फ्लैगशिप में Color Filter on Encapsulation (CoE) OLED पैनल का इस्तेमाल करने वाला है जो पहले सिर्फ सैमसंग के फोल्डेबल फोन्स तक ही सीमित था

CoE OLED टेक्नोलॉजी क्या है?

CoE एक खास डिस्प्ले तटेक्नोलॉजी है जिसमें पारंपरिक polarizer layer को हटाकर उसकी जगह color filter दिया गया है इसका फायदा ये होगा के डिस्प्ले ज्यादा हल्की और पतली हो जाएगी और स्क्रीन की ब्राइटनेस भी बेहतर हो हो जाएगी साथ ही इससे पावर की खपत कम होती है, जिससे बैटरी बैकअप बढ़ने की उम्मीद है

साथ ही Samsung ने इस बार ब्लैक PDL (Pixel Define Layer) का उपयोग किया है, जिससे डिस्प्ले के अंदर लाइट का रिफ्लेक्शन कम होता है और रंग और भी स्पष्ट दिखाई देता है 

क्या फर्क पड़ेगा इस नई तकनीक से ?

CoE पैनल से Galaxy S26 Ultra पहले से ज्यादा हल्का और पतला हो सकता है। साथ ही outdoor visibility भी बेहतर होगी क्योंकि इसकी third-generation CoE+ anti-reflective coating रिफ्लेक्शन को काफी हद तक कम कर देती है    

यह coating पहले से मौजूद Gorilla Glass Armor से भी आगे मानी जा रही है। इसके चलते Galaxy S26 Ultra उन यूज़र्स के लिए उपयोगी हो सकता है जो ज्यादा आउटडोर में रहते हैं और ब्राइट डिस्प्ले की जरूरत पड़ती है 

लॉन्च और अन्य जानकारियां

Samsung Galaxy S26 Ultra को साल 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है इस फोन में CoE OLED पैनल के अलावा Snapdragon 8 Gen 4 सीरीज़ का प्रोसेसर, बड़ी रैम, और AI फीचर्स की भी उम्मीद की जा रही है

Source 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad