Motorola Razr 60 Swarovski Edition: एक फोल्डेबल फोन जो दिखता है ज्वेलरी जैसा

Razr 60 Swarovski Edition

Motorola एक बार फिर चर्चा में है, इस बार अपने नए और अलग अंदाज़ वाले स्मार्टफोन के साथ काफी चर्चा में है बात कर रहे है Razr 60 Swarovski Edition की यह कोई साधारण फोन नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और फैशन का एक बेहतरीन मेल है 

Razr 60 Swarovski Edition

लीक्स से मिली जानकरी के अनुसार, यह स्पेशल एडिशन 5 अगस्त को लॉन्च हो सकता है यह जानकारी मशहूर टेक लीकस्टर Evan Blass के X पोस्ट से मिली है जहां उन्होंने "RAZR-ovski" और 5 अगस्त की तारीख का जिक्र किया है

इस फोन की सबसे खास बात है इसका डिज़ाइन पीछे का पैनल Ice Blue टेक्सचर में देखने को मिल जाता है और उस पर Swarovski क्रिस्टल्स जड़े हुए हैं, जो इसे एक स्टाइलिश और प्रीमियम लुक देता हैं

Razr 60 Swarovski Edition

Motorola ने इस बार फोन के साथ Moto Buds Loop Swarovski Edition लाने वाला है जिसकी डिज़ाइन फोन से मिलता जुलता है इसके चार्जिंग केस और इयरबड्स में भी क्रिस्टल्स का इस्तेमाल किया गया है, जो इस पूरी सीरीज़ को एक खास पहचान देता है 

Razr 60 Swarovski Edition

जहां तक इसके फीचर्स की बात है, इसमें वही हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन हैं जो स्टैंडर्ड Razr 60 में मिलते हैं –
6.9 इंच की फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7400X प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 4500mAh बैटरी

Razr 60 Swarovski Edition Buds

फोन में कोई टेक्निकल अपग्रेड देखने को नहीं मिलने वाला है लेकिन यह उन यूजर्स के लिए है जो डिज़ाइन और एक्सक्लूसिविटी को प्राथमिकता देते हैं अगर आप एक ऐसा फोल्डेबल फोन चाहते हैं जो न सिर्फ काम करे बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट भी बने, तो Razr 60 Swarovski Edition ज़रूर आपका ध्यान खींचने वाला है 

Source 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad