OPPO ने अपने आने वाले स्मार्टफोन OPPO K13 Turbo Series को लेकर आधिकारिक जानकारी दे दी है यह सीरीज 21 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे (चीन के समय अनुसार) लॉन्च किया जाएगा इस Oppo के इस सीरीज में दो मॉडल्स देखने को मिलेंगे OPPO K13 Turbo और OPPO K13 Turbo Pro
OPPO K13 Turbo Design
इस बार कंपनी ने डिज़ाइन और फीचर्स में कुछ नया पेश करने की कोशिश की है लॉन्च से पहले सामने आई तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन के रियर कैमरा के नीचे एक एक्टिव कूलिंग फैन दिया गया है
इसके साथ ही एक RGB लाइटिंग इफेक्ट भी देखने को मिला जाता है फैन वाला एरिया में जो खासतौर पर गेमर्स को आकर्षित कर सकता है
OPPO K13 Turbo Chipset
कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि K13 Turbo Pro वेरिएंट में Snapdragon 8s Gen4 प्रोसेसर होगा जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में Dimensity 8450 चिपसेट दिया जाएगा यानी परफॉर्मेंस पर खास ध्यान दिया गया है
फोन की जो तस्वीरें लीक हुई हैं, उनमें डिवाइस का कलर स्कीम OPPO Ace2 EVA लिमिटेड एडिशन से मिलता-जुलता देखने को मिल जाता है इसमें ड्यूल रियर कैमरा, स्ट्रेट स्क्रीन, और RGB लाइट्स दिए गए है सबसे खास बात यह है कि कूलिंग फैन फोन के अंदर फिट किया गया है, जिससे यह मोटा नहीं लगता बल्कि फ़ोन स्लिम ही लगता है
यह फोन खास तौर पर गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है एक तरफ एक्टिव फैन ठंडा करता है, और दूसरी तरफ प्रोसेसर फुल परफॉर्मेंस पर काम करता है यह कॉम्बिनेशन गेमिंग के लिए काफी आकर्षक हो सकता है
OPPO K13 Turbo launch
OPPO K13 Turbo सीरीज के ग्लोबल लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन चीन में इसका इंतजार कर रहे यूज़र्स के लिए यह एक दिलचस्प डिवाइस साबित हो सकता है
Post a Comment