HarmonyOS वाला Huawei HM740 PC—क्या इसकी डुअल स्पेस टेक्नोलॉजी सच में डेटा को 100% सुरक्षित रखती है ?
HarmonyOS वाला Huawei HM740 PC—क्या इसकी डुअल स्पेस टेक्नोलॉजी सच में डेटा को 100% सुरक्षित रखती है ?
- Get link
- X
- Other Apps
iQOO जल्द ही अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज iQOO 15, iQOO 15 Pro और iQOO 15 Ultra – को पेश करने की तैयारी में है फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इन फोन्स का ऐलान नहीं किया है, लेकिन कई लीक्स और अफवाहों से इनके स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चूका है आइए जानते हैं कि इस बार iQOO अपने यूज़र्स के लिए क्या नया ले कर आने वाला है इस सीरीज में
लीक्स में मिली जानकरी के हिसाब से, iQOO 15 सीरीज में 6.85-इंच की बड़ी 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है इस बार फोन में 165Hz रिफ्रेश रेट और AR कोटिंग भी दी जाएगी जिससे स्क्रॉलिंग स्मूथ और स्क्रीन रिफ्लेक्शन कम हो जाएगा डिज़ाइन की बात करें तो फोन का फ्रेम मेटल और बैक ग्लास से बना हो सकता है
iQOO 15 Pro और Ultra वेरिएंट में Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर (SM8850) दिया जा सकता है, जो Qualcomm के लेटेस्ट Oryon आर्किटेक्चर पर आधारित होगा बेंचमार्क रिपोर्ट्स के अनुसार यह प्रोसेसर सिंगल कोर में 4000+ और मल्टी-कोर में 11,000+ स्कोर कर सकता है रैम की बात करें तो 12GB और 16GB विकल्प के साथ देखने को मिल जाएगा, साथ में UFS 4.0 स्टोरेज भी मिलने वाला है
iQOO 15 सीरीज में ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप की संभावना है, जिसमें एक 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी होगा। कैमरे में OIS और AI-बेस्ड फोटो प्रोसेसिंग फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा मिलने की बात सामने आई है, जो 4K वीडियो को सपोर्ट करेगा।
iQOO 15 Ultra में 7,000mAh बैटरी और 150W फास्ट चार्जिंग मिलने की संभावना है साथ ही वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है, जो पहली बार इस सीरीज में शामिल क्या जाना है
फोन Android 16 पर आधारित Funtouch OS 16 के साथ आ सकता है, जिसमें AI-बेस्ड फीचर्स, प्राइवेसी टूल्स और नया नोटिफिकेशन सिस्टम शामिल होगा।
की बात करें तो इसकी संभावना दिसंबर 2025 के आसपास जताई जा रही है। कीमत की बात करें तो iQOO 15 की शुरुआती कीमत ₹69,990, iQOO 15 Pro की ₹89,990 और iQOO 15 Ultra की कीमत ₹1,04,990 हो सकती है
Comments
Post a Comment