iQOO ने एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचाने की तैयारी कर ली है इस बार मौका है iQOO 13 5G Green Edition का, जो 4 जुलाई 2025 को भारत में लॉन्च होने जा रहा है यह नया कलर वेरिएंट खासतौर पर Amazon Prime Day के मौके पर Amazon.in पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध किया जाएगा
iQOO 13 पहले ही अपने दमदार स्पेसिफिकेशंस और शानदार डिज़ाइन के कारण टेक लवर्स के बीच काफी लोकप्रिय बन चुका है और अब इसका नया Green Edition इसे और स्टाइलि बनाने वाला है
भारत में नया रंग, परफॉर्मेंस वही फ्लैगशिप
इस नए ग्रीन वेरिएंट में हार्डवेयर के लिहाज से कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी इसमें आपको वही शानदार Snapdragon 8 Elite चिपसेट, Q2 गेमिंग चिप और 6000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगी जो पहले मॉडल्स में दी गई थी फर्क बस इतना है कि अब ये फोन एक ग्लॉसी ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा, जो रोशनी पड़ने पर हल्का सा शिमर करता है
Green Edition की डिज़ाइन में क्या है खास ?
iQOO 13 5G Green Edition में वही स्क्वायर कैमरा आइलैंड मिलता है जिसमें “Monster Halo” LED लाइट्स दी गई हैं ये लाइट्स कॉल्स, मैसेज और चार्जिंग जैसे अलर्ट्स के लिए 72 अलग-अलग मोड्स में चमकती हैं
![]() |
iQOO 13 5G Green Edition “Monster Halo” LED |
Amazon की साइट पर इसका टीज़र भी दिखाया गया है, जिसमें इसकी ग्लॉसी फिनिश इसे बाकी रंगों से एकदम अलग बना रही है चीन में पहले से यह ग्रीन वेरिएंट लॉन्च हो चुका है और अब भारत की बारी है जो बहुत जल्द लांच होने वाली है
पुराने वेरिएंट्स और नए वेरिएंट में फर्क
iQOO 13 को भारत में दिसंबर 2024 में लॉन्च किया गया था और तब यह दो रंगों में आया था Nardo Grey और Legend Edition
Nardo Grey एक स्लिक, इटालियन रेसिंग स्टाइल ग्रे कलर है जबकि Legend Edition में BMW Motorsport के रेड, ब्लैक और ब्लू स्ट्राइप्स दिए गए थे
अब जो नया ग्रीन वेरिएंट आ रहा है, वो इन्हीं फीचर्स के साथ नए लुक में पेश होने वाला है
iQOO 13 5G के स्पेसिफिकेशन
iQOO 13 5G एक फ्लैगशिप फोन है जिसमें सब कुछ पावरफुल है – डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर और कैमरा तक।
इसमें 6.82 इंच का Q10 LTPO AMOLED डिस्प्ले है जो 2K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है ब्राइटनेस भी कमाल की है – 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस
![]() |
iQOO 13 5G Green Edition Display |
फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट है जो 3nm टेक्नोलॉजी पर बना है और इसके साथ Adreno 830 GPU मिलता है परफॉर्मेंस के लिहाज से यह AnTuTu पर 3 मिलियन से भी ज्यादा स्कोर करता है
फोन 12GB और 16GB रैम ऑप्शन में आता है, और स्टोरेज भी 256GB और 512GB तक देखने को मिल जाता है और वो भी UFS 4.1 स्टोरेज के साथ
कैमरा सेक्शन में 50MP का मेन सेंसर (Sony IMX921), 50MP का 150° अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का 2x टेलीफोटो कैमरा है फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, जो 4K 60fps वीडियो शूट कर सकता है
iQOO 13 में AI Erase, Image Cutout और Live Transcribe जैसे स्मार्ट AI फीचर्स हैं, जो फोटोग्राफी और यूज़र एक्सपीरियंस को और भी स्मार्ट बनाते हैं
Read Also : iQOO Neo 10 India Launch: ₹33,000 में मिलने वाला फ़ोन चीन और भारत में अलग अलग चिपसेट
भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
iQOO 13 5G की कीमत 12GB+256GB मॉडल के लिए ₹54,998 और 16GB+512GB मॉडल के लिए ₹59,998 है Green Edition की कीमत भी लगभग इतनी ही रहने की उम्मीद है क्योंकि हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं होने वाला है
Amazon पर Prime Day सेल के दौरान इस पर ₹3000 तक की छूट मिलने की उम्मीद है, जैसा कि पहले के वेरिएंट्स में भी देखने को मिला था
Post a Comment