Vivo X200 FE Full Specs in Hindi: 50MP सेल्फी कैमरा, 90W चार्जिंग और बहुत कुछ

Vivo X200 FE Full Specs in Hindi

Vivo X200 FE एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसे भारत में 14 जुलाई 2025 को लॉन्च किया गया है यह Vivo S30 Pro Mini का रीब्रांडेड वर्जन है जिसे चीन में लांच क्या गया था और यह फ़ोन Vivo X200 सीरीज़ का हिस्सा है यह फोन अपनी 6,500mAh बैटरी, Zeiss-ट्यून्ड ट्रिपल कैमरा, और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के लिए काफी चर्चा में है 

Vivo X200 FE Display Size और Design 

Vivo X200 FE में 6.31-इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है फ़ोन में 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल जाता है फ़ोन की स्क्रीन छोटी जरूर है, लेकिन डिस्प्ले क्वालिटी फ्लैगशिप जैसी ही  देखने को मिल जाएगा 

Vivo X200 FE Full Display

डिवाइस का डाइमेंशन 150.83×71.76×7.99mm है और इसका वजन केवल 186 ग्राम है, जो इसके हलका कॉम्पैक्ट बनाता है  मजबूती के मामले में भी काम नहीं है मेटल फ्रेम और IP68 + IP69 रेटिंग इसकी प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी को और भी मजबूत बनाता है 

Vivo X200 FE Full Specs in Hindi

Vivo X200 FE Processor और Performance 

Vivo X200 FE में MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर दिया गया है जो कि 4nm टेक्नोलॉजी पर बना है यह प्रोसेसर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बहुत अच्छा माना जाता है 

Vivo X200 FE Full Specs in Hindi

Vivo X200 FE आपको दो वैरिएंट में देखने को मिल जाता है एक 12GB के साथ 256GB का स्टोरेज और दूसरा  16GB LPDDR5X RAM के साथ 512GB UFS 3.1 स्टोरेज, साथ ही इस फ़ोन को चलने के लिए Android 15 आधारित Funtouch OS 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है 

Vivo X200 FE Camera Review

फोन में ZEISS ऑप्टिक्स के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है

50MP मेन कैमरा (Sony IMX921, f/1.88, OIS)

8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा (106° FoV)

50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा (3x ऑप्टिकल ज़ूम, OIS)

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि f/2.0 अपर्चर के साथ आता है कैमरे में ZEISS Aura Light और AI फीचर्स मिलते हैं, जो लो-लाइट फोटोग्राफी में मदद करते हैं 

Vivo X200 FE Battery Life और Charging 

फोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है यह बैटरी दिनभर के इस्तेमाल के लिए पर्याप्त है, चाहे आप गेमिंग करें, वीडियो देखें या फोटोग्राफी करें

Vivo X200 FE Full Specs in Hindi

Connectivity और Features 

Vivo X200 FE में डुअल 5G सपोर्ट दिया गया है साथ ही कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, USB Type-C, NFC जैसे ऑप्शन मिल जाता है और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाता है ऑडियो के लिए स्टेरियो स्पीकर्स और Hi-Res साउंड सपोर्ट भी मिल जाता है 

Vivo X200 FE Price in India, Launch Date और Offers 

12GB + 256GB मॉडल ₹54,999

16GB + 512GB मॉडल  ₹59,999

यह फोन Amber Yellow, Frost Blue और Luxe Grey रंगों में उपलब्ध है भारत में इसकी बिक्री 23 जुलाई 2025 से Flipkart, Vivo India Store और ऑफलाइन स्टोर्स पर शुरू होने वाली है 

Vivo X200 FE Launch Offers 

₹3055/महीने की EMI और 18 महीने की नो-कॉस्ट EMI

SBI, HDFC जैसे बैंक कार्ड पर 10% कैशबैक

पुराना फोन एक्सचेंज करने पर V-Upgrade Bonus

Vivo TWS 3e सिर्फ ₹1499 में

Also Read: 14 जुलाई को Vivo का डबल लॉन्च: सबसे पतला फ़ोन X Fold 5 और X200 FE भारत में होने वाले हैं पेश

Coclusion 

Vivo X200 FE उन लोगों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है जो एक कॉम्पैक्ट लेकिन फीचर-पैक स्मार्टफोन खरीदना चाहते है 

इसमें अच्छी डिस्प्ले, मजबूत कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी का कॉम्बिनेशन दिया गया है इसकी कीमत भले ही मिड-रेंज में आती हो, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस और डिजाइन फ्लैगशिप जैसी है 

Source 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad