![]() |
Vivo X Fold 5 Foldable phone |
Vivo कल 14 जुलाई को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE. ये दोनों डिवाइसेज़ पहले से काफी चर्चाओं में हैं और अब इनके डिज़ाइन, स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं आइए जानते हैं दोनों फोन्स के बारे में वो सब कुछ जो आपको खरीदने से पहले जानना चाहिए
Vivo X Fold 5: स्लिम फोल्डेबल और दमदार बैटरी
Vivo X Fold 5 एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन होने वाला है आपको बता दे ये फ़ोन चीन में इसी साल 25 जून को लॉन्च हो चूका है इसके डिजाइन को लेकर कंपनी ने खुलासा किया है कि इसकी मोटाई फोल्ड होने पर 9.2 mm है जबकि अनफोल्ड करने पर इसकी मोटाई केवल 4.3mm रह जाती है जोकि अभी तक का सबसे पतला फोल्डेबल फ़ोन
Vivo X Fold 5 Display: डिस्प्ले की बात करें तो इसके दो डिस्प्ले है अंदर की ओर आपको 8.03 इंच का 2K+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल जाता है वही दूसरी तरफ बाहर की डिस्प्ले 6.53 इंच की AMOLED LTPO है, जो दिन में भी काफी ब्राइट दिखाई देती है
Vivo X Fold 5G specifications: फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है 16GB RAM, और 512GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज शामिल है इसमें ट्रिपल 50MP Zeiss ब्रांडेड कैमरा सेटअप है जिसमें
50MP Sony IMX921 VCS Bionic (f/1.57, OIS)।
50MP Sony IMX882 टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल जूम, f/2.55, OIS)।
50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड (120° FOV, f/2.05, ऑटोफोकस)
इसके साथ ही सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है जो इनर और कवर डिस्प्ले में देखने को मिल जाता है
साथ ही OIS और AI फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है
Vivo X Fold 5 Battery: फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 80W wired और 40W wireless चार्जिंग को सपोर्ट करती है
Vivo X Fold 5G Price: कीमत की बात करे तो करीब ₹1,39,999 से ₹1,49,999 के बीच हो सकती है
अगर आप एक फोल्डेबल और स्लिम डिजाइन वाला प्रीमियम स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो ये लॉन्च आपके लिए अहम हो सकता है
Vivo X200 FE: कॉम्पैक्ट डिजाइन और पावरफुल कैमरा सेटअप
Vivo X Fold 5 के साथ ही, Vivo X200 FE भी 14 जुलाई को ही लॉन्च किया जाएगा बता दे ये भी फ़ोन पहले चीन में Vivo S30 Pro Mini के नाम से लांच हो चूका है चलिए जानते है किया खास देखने को मिलने वाला है इस फ़ोन में
Vivo X200 FE Display: फोन में 6.31 इंच की AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 5000 निट्स पिक ब्राइटनेस के साथ देखने को मिलने वाला है इसकी मोटाई सिर्फ 7.99mm है, जिससे यह काफी हल्का और स्लिम फील देता है
![]() |
Vivo X200 FE |
Vivo X200 FE specification: इसमें MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर,मिलने वाला है साथ ही 12GB/16GB RAM, और 256GB/512GB UFS 3.1 स्टोरेज देखने को मिल जाएगा कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP+50MP और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल हैं सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो बहुत अच्छा है सेल्फी और वीडियो कालिंग केलिए
बैटरी भी इस फोन की एक बड़ी खासियत है 6500mAh की बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा इसके अलावा यह फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा
Vivo X200 FE Price: कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत ₹54,999 हो सकती है, जो लॉन्च ऑफर्स के साथ ₹49,999 तक मिलने की उम्मीद है
लॉन्च डिटेल और कहां मिलेगा
दोनों फोन कल यानि 14 जुलाई 2025 भारतीय समय अनुसार दिन के 12 बजे लांच क्या जाएगा इन्हें आप Vivo India की वेबसाइट, Flipkart और Amazon जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकेंगे
Conclusion
अगर आप एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Vivo X Fold 5 एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है वहीं, अगर आप एक हल्का, कॉम्पैक्ट लेकिन फ्लैगशिप एक्सपीरियंस वाला फोन चाहते हैं तो Vivo X200 FE आपके लिए फिट बैठेगा दोनों ही फोन्स अपने-अपने सेगमेंट में बेस्ट है
Post a Comment