HarmonyOS वाला Huawei HM740 PC—क्या इसकी डुअल स्पेस टेक्नोलॉजी सच में डेटा को 100% सुरक्षित रखती है ?
HarmonyOS वाला Huawei HM740 PC—क्या इसकी डुअल स्पेस टेक्नोलॉजी सच में डेटा को 100% सुरक्षित रखती है ?
- Get link
- X
- Other Apps
Honor इस साल के आखिर तक अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज़ Magic 8 को लॉन्च कर सकता है, और अब जो लीक सामने आया हैं, लीक से साफ है कि कंपनी इस बार कुछ अलग करने वाला है पिछले साल Magic 7 सीरीज़ में दो मॉडल देखने को मिले थे, लेकिन इस बार Magic 8 सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन्स लाना वाला है Magic 8, Magic 8 Pro और एक नया छोटा वर्जन, जिसे फिलहाल Magic 8 Mini कहा जा रहा है
लीक्स के मुताबिक Magic 8 Mini एक 6.31 इंच की LTPO डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K होगा इसकी बॉडी पतली होगी और वजन भी हल्का होने वाला है फोन में MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है जो इसे एक छोटा लेकिन फ्लैगशिप फ़ोन वाला अनुभव देगा
Standard और Pro मॉडल्स में Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जा सकता है दोनों फोन 7,000mAh से ज्यादा की बैटरी के साथ आ सकता है साथ में 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी होगा जिससे फ़ोन फ़ास्ट चार्ज हो सकेगा डिस्प्ले की बात करें तो Magic 8 में 6.58 इंच और Pro में 6.71 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है जिसमें 1.5K या 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा
Pro वर्जन में 1-इंच का मेन कैमरा सेंसर हो सकता है, जिसमें f/1.4 से f/4.0 तक का वैरिएबल अपर्चर मिलेगा इसके साथ 200MP का Samsung HP3 टेलीफोटो लेंस भी होगा जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 100x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करेगा वहीं Magic 8 Mini में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है
Honor Magic 8 सीरीज़ को अक्टूबर 2025 में लॉन्च किए जाने की संभावना है ये डिवाइसेज़ डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में अलग-अलग यूज़र्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा
Read Also: Honor X9c 5G भारत में लॉन्च: 108MP कैमरा, 6600mAh बैटरी और AMOLED डिस्प्ले सिर्फ ₹19,999 में
Comments
Post a Comment