Honor Power 2 – अब 10,000mAh बैटरी वाला फोन हो सकता है जल्द लॉन्च

Honor Power 2
 Honor Power Image 

Honor Power 2: 2025 की शुरुआत से ही मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में बड़ी बैटरी को लेकर काफी हलचल रही है पहले जहाँ 7,000mAh बैटरी वाले फोन ने ध्यान खींचा, वहीं Honor ने अप्रैल में Power सीरीज की शुरुआत की थी, जिसमें 8,000mAh की बैटरी वाला Honor Power फोन लॉन्च कर दिया था 

Honor Power 2 Big Battery 

अब एक नई जानकारी सामने आई है जो बताती है कि Honor अपने Power सीरीज के नए फ़ोन को लांच करने वाली है लीकर Digital Chat Station के अनुसार, Honor के नए स्मार्टफोन को लांच करने वाला है जिसमे 10,000mAh की जबरदस्त बैटरी देखने को मिल सकती है सायद यह फ़ोन Honor Power 2 हो सकता है फ़ोन अब NPI (New Product Introduction) स्टेज में पहुंच चुका है

Honor Power 2 Thikness 

Honor पहले से ही बैटरी तकनीक में काम कर रहा है Honor Power फोन में इस्तेमाल हुई Qinghai Lake बैटरी में 10% से ज्यादा सिलिकॉन कंटेंट और 821Wh/L की एनर्जी डेंसिटी थी जिसकी वजह से बड़ी बैटरी होने के बावजूद फोन का साइज नार्मल था 

Honor Power 2 की मोटाई 8.5mm से कम रखी जा सकती है, यानी बैटरी बड़ी होने के बावजूद फोन भारी या मोटा नहीं लगेगा

Honor Power 2 Feature 

हालांकि अभी तक इस डिवाइस के बाकी स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आए हैं, लेकिन पिछली फ़ोन के हिसाब से मिड-रेंज प्रोसेसर और AMOLED डिस्प्ले की उम्मीद की जा सकती है 

आपको बता दे के Honor Power में Snapdragon 7 Gen 3, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देखने को मिला था साथ ही 50MP का कैमरा सेटअप था, तो नई डिवाइस में भी इसी लेवल की फीचर्स देखने को मिल सकता है  

Read Also:  Honor Magic 8 Series : तीन नए मॉडल्स की जानकारी लीक, कॉम्पैक्ट Magic 8 Mini भी शामिल

Honor Power 2 Price and Launch Date 

Honor Power 2 की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अगर ये चीन में लॉन्च होता है तो 2,000 युआन यानी करीब ₹22,000 के आसपास इसकी कीमत हो हो सकती है 

अगर सब कुछ प्लान के अनुसार रहा, तो 2026 की शुरुआत में इस फ़ोन को लांच किया जा सकता है बैटरी बैकअप पसंद करने वाले यूज़र्स के लिए यह फोन एक दिलचस्प विकल्प बन सकता है

Source 1, Source  2,

Post a Comment

أحدث أقدم

Post Top Ad