Honor X70 बना सबसे मजबूत फोन: बुलेट से लेकर ट्रक तक हर एक्सट्रीम टेस्ट पास

 

Honor X70 बना सबसे मजबूत फोन

Honor X70 15 जुलाई 2025 को चीन में शाम 7:00 बजे यानी आझ साम को लांच हो गई है जो की इस वक्त चर्चा में है, लेकिन इसके फीचर्स या कैमरा के लिए नहीं  बल्कि इसके अनोखे स्ट्रेंथ टेस्ट के लिए हाल ही में Honor ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें X70 को 193 टन के माइनिंग ट्रक के नीचे रखा गया 

Honor X70 बना सबसे मजबूत फोन

और हैरानी की बात ये रही कि फोन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा यह दिखाता है कि Honor X70 सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं, बल्कि एक मजबूत निर्माण का उदाहरण है 

Honor X70 बना सबसे मजबूत फोन

फोन की बिल्ड क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें बुलेटप्रूफ जैकेट से प्रेरित एंटी फॉल स्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया है इससे पहले भी फोन को Air Rifle से 10 मीटर की दूरी से 5 बार गोली मारी गई थी, 

Honor X70 बना सबसे मजबूत फोन

और तब भी फोन सही सलामत रहा था अब 193 टन के ट्रक की क्रशिंग को झेल जाना, इस फोन की मजबूती को और साफ तौर पर साबित करता है

Honor X70 इंडस्ट्री का पहला फोन है जिसे IP69K सर्टिफिकेशन मिला है इसका मतलब है कि ये फोन न सिर्फ पानी और धूल से सुरक्षित है, बल्कि हाई प्रेशर वॉटर जेट को भी झेल सकता है साथ ही यह IP68 और IP66 सर्टिफिकेशन के साथ भी आता 

Honor X70 बना सबसे मजबूत फोन

डिज़ाइन की बात करें तो फोन में 6.79 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 1B कलर्स, 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ देखने को मिल जाता है इसके साथ फ़ोन में 8300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है ये फीचर 512GB मॉडल में देखने को मिलता है 

Read Also: Honor X9c 5G भारत में लॉन्च: 108MP कैमरा, 6600mAh बैटरी और AMOLED डिस्प्ले सिर्फ ₹19,999 में

फोन में Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट,दिया गया है  Android 15, और Magic OS 9 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है  कैमरा सेटअप में 50MP का OIS मेन कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल है

Honor X70 की कीमत लगभग ₹15,000 (170 EUR) बताई जा रही है भारत में यह फोन बहुत जल्द उपलब्ध हो सकता है 

Source

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad