गेमिंग और काम के लिए लॉन्च हुआ Honor Pad GT2 Pro Tab Snapdragon 8 Gen 3 के साथ

Honor Pad GT2 Pro

Honor ने अपने लेटेस्ट टैबलेट Honor Pad GT2 Pro को Honor X70 के साथ आझ ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है यह एक ऐसा टैबलेट है जिसे खासतौर पर गेमिंग और प्रोडक्टिविटी दोनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है 

Honor Pad GT2 Pro Chipset 

इसमें Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो गेमिंग के लिहाज़ से एक दमदार चिप माना जाता है कंपनी ने इसके साथ अपनी Phantom Engine टेक्नोलॉजी को भी शामिल क्या है, जिससे कुछ गेम्स में नैटिव 165fps फ्रेम रेट का सपोर्ट देखने को मिल जाता है 

Honor Pad GT2 Pro Chipset  Display

Honor Pad GT2 Pro की स्क्रीन भी खास है इसमें 12.5 इंच का 3K LCD डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जिसकी रिफ्रेश रेट 165Hz है और ब्राइटनेस 1000 निट्स तक है इतनी बड़ी स्क्रीन खास कर गेमिंग और मूवीज के लिए बहुत अच्छा बना देता है 

Honor Pad GT2 Pro

Honor Pad GT2 Pro का वजन लगभग 532 ग्राम और मोटाई केवल 5.99mm है, जिससे यह हल्का और स्टाइलिश हो जाता है 

Honor Pad GT2 Pro Chipset Battery and Charging

लंबे गेमिंग सेशन और काम के लिए Honor Pad GT2 Pro में 10,100 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है,जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ टैब को फास्ट चार्ज करने में मदत करता है इसके साथ ही कंपनी ने एक एडवांस Honor Ice Cooling System भी दिया है, जो टैबलेट को ओवरहीट होने से बचाता है 

Honor Pad GT2 Pro Sound and AI

ऑडियो के लिए इसमें 8-स्पीकर स्पेशियल साउंड सिस्टम दिया गया है, जो IMAX Enhanced को भी सपोर्ट करता है इसके अलावा, यह टैबलेट Honor AI Notes, AI Documents और कीबोर्ड-स्टाइलस सपोर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स के साथ देखने को मिल जाता है 

Honor Pad GT2 Pro

Color Option: Honor Pad GT2 Pro को दो बेहद ही अट्रैक्टिव Ice Crystal White और Phantom Gray जैसे कलर ऑप्शन में देखने को मिल जाता है 

Also Read: Lenovo Xiaoxin AI Tablet Pro GT: हल्का लेकिन दमदार AI टैबलेट, जल्द हो सकता है लॉन्च

Price: कीमत की बात करें टैब को चार अलग-अलग वैरिएंट में लांच किया गया है जिनके हिसाब से कीमत भी अलग अलग है 

8GB + 128GB – ₹24,800 लगभग 

8GB + 256GB – ₹26,850 लगभग 

12GB + 256GB – ₹29,800 लगभग 

16GB + 512GB – ₹33,800 लगभग 

Source

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad