- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
![]() |
| Huawei Tablet (Sample Pic) |
Huawei बहुत जल्द अपने टेबलेट लाइनअप को अपडेट करने वाला है Digital Chat Station के ताजा लीक से पता चलता है के Huawei तीन अपने नए MatePad सीरीज टेबलेट्स के ऊपर काम कर रही है जिनके स्क्रीन साइज और स्पेसिफिकेशन्स अलग अलग होने की जानकरी सामने आई है
MatePad 11.5 2025 – हल्का और बैलेंस्ड डिजाइन
Huawei सीरीज का यह टेबलेट Salinger कोडनेम का साथ आएगा जिसमे से 11.5 LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा साथ ही 2456x1600 पिक्सल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा,
लीक के मुताबिक इसमें Kirin 8020 चिपसेट देखने को मिल सकता है टैब को पावर देने के लिए 10100mAh की बैटरी मिलेगा साथ ही 40W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है टैबलेट की मोटाई सिर्फ 6.1 mm और वजन लगभग 515 ग्राम होने की खबर है
Color Option : Feather Purple, Field Green, Frost Silver और Deep Space Gray कलर ऑप्शन में आएगा।
MatePad Air 12 2025 – बड़ी स्क्रीन और 66W चार्जिंग
इस सीरीज का दूसरा टैबलेट Laurent कोडनेम के साथ लांच होगा इसमें 12 इंच का 2800x1840 पिक्सल रेजोलूशन वाला LCD पैनल होगा जिसमे 144Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है इसमें भी बैटरी 10100mAh की ही होगी बस चार्जिंग सपोर्ट 66W का हो जाएगा चिसपेट की बात करे तो Kirin 9 सीरीज़ का चिपसेट देखने को मिल सकता है
Color Option : Grass Green, Sakura Pink, Feather Sand White और Smoke Cloud Gray कलर वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है
MatePad Pro 12.2 2025 – प्रीमियम OLED डिस्प्ले और सेटलाइट कनेक्टिविटी
Huawei की ये नई टैबलेट सीरीज़ डिजाइन, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस के लिहाज से काफी दिलचस्प नज़र आ रही है। लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इन्हें जल्द ही ऑफिशियली अनवील कर सकती है Kirin T92A या 9020A चिपसेट दिया जा सकता है
बैटरी तीनो टैब में 10100mAh की होगी लेकिन 100W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है इसके साथ साथ ही इसमें WiFi 7 और Satellite Communication जैसे फीचर्स मिल सकते हैं मोटाई 5.5mm और वजन करीब 508 ग्राम होगा
Also Read: Lenovo Xiaoxin AI Tablet Pro GT: हल्का लेकिन दमदार AI टैबलेट, जल्द हो सकता है लॉन्च
Color Option: यह Inkstone Black, Xuan White और Feitian Blue रंगों में उपलब्ध हो सकता है
- Get link
- X
- Other Apps
Hi, I am Prince, I’ve been writing about technology for the past 2 years, and I truly enjoy sharing useful and genuine information with my readers. Every article I write is based on deep research and is focused on providing accurate, updated, and real knowledge. Whether it’s about smartphones, gadgets, or the latest tech trends, I always try to add something extra that makes my content more valuable

Comments
Post a Comment