Huawei ला रहा है नए Tablet Monsters – OLED, Satellite, Fast Charging सबकुछ मिलेगा

Huawei ला रहा है नए Tablet Monster
Huawei Tablet (Sample Pic)

Huawei बहुत जल्द अपने टेबलेट लाइनअप को अपडेट करने वाला है Digital Chat Station के ताजा लीक से पता चलता है के Huawei तीन अपने नए MatePad सीरीज टेबलेट्स के ऊपर काम कर रही है जिनके स्क्रीन साइज और स्पेसिफिकेशन्स अलग अलग होने की जानकरी सामने आई है 

MatePad 11.5 2025 – हल्का और बैलेंस्ड डिजाइन

Huawei सीरीज का यह टेबलेट Salinger  कोडनेम का साथ आएगा जिसमे से 11.5 LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा साथ ही 2456x1600 पिक्सल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा, 

लीक के मुताबिक इसमें Kirin 8020  चिपसेट देखने को मिल सकता है टैब को पावर देने के लिए 10100mAh की बैटरी मिलेगा साथ ही 40W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है टैबलेट की मोटाई सिर्फ 6.1 mm और वजन लगभग 515 ग्राम होने की खबर है 

Color Option : Feather Purple, Field Green, Frost Silver और Deep Space Gray कलर ऑप्शन में आएगा।

MatePad Air 12 2025 – बड़ी स्क्रीन और 66W चार्जिंग

इस सीरीज का दूसरा टैबलेट Laurent कोडनेम के साथ लांच होगा इसमें 12 इंच का  2800x1840 पिक्सल रेजोलूशन वाला LCD पैनल होगा जिसमे 144Hz  रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है इसमें भी बैटरी 10100mAh की ही होगी बस चार्जिंग सपोर्ट 66W का हो जाएगा चिसपेट की बात करे तो Kirin 9 सीरीज़ का चिपसेट देखने को मिल सकता है 

Color Option :  Grass Green, Sakura Pink, Feather Sand White और Smoke Cloud Gray कलर वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है

MatePad Pro 12.2 2025 – प्रीमियम OLED डिस्प्ले और सेटलाइट कनेक्टिविटी 

Huawei की ये नई टैबलेट सीरीज़ डिजाइन, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस के लिहाज से काफी दिलचस्प नज़र आ रही है। लॉन्च डेट फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इन्हें जल्द ही ऑफिशियली अनवील कर सकती है Kirin T92A या 9020A चिपसेट दिया जा सकता है 

बैटरी तीनो टैब में 10100mAh की होगी लेकिन 100W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है इसके साथ साथ ही इसमें WiFi 7 और Satellite Communication जैसे फीचर्स मिल सकते हैं मोटाई 5.5mm और वजन करीब 508 ग्राम होगा

Also Read: Lenovo Xiaoxin AI Tablet Pro GT: हल्का लेकिन दमदार AI टैबलेट, जल्द हो सकता है लॉन्च

Color Option:  यह Inkstone Black, Xuan White और Feitian Blue रंगों में उपलब्ध हो सकता है

Source


Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad