Huawei Mate XT2 लॉन्च से पहले लीक – ट्राई-फोल्ड डिस्प्ले, 5G और सैटेलाइट कम्युनिकेशन के साथ क्या है खास?

Huawei Mate XT2 लॉन्च से पहले लीक
Pic Souce : android authority 

Huawei ने अपने फोल्डेबल फोन पोर्टफोलियो में Mate XT2 को शामिल करके फिर से सबका ध्यान खींचा है यह फोन खासतौर से इसलिए चर्चा में है क्योंकि यह ट्राई-फोल्ड (तीन बार मुड़ने वाला) डिजाइन के साथ मार्केट में आ रहा है, जो फिलहाल देश में अपनी तरह का इकलौता फोन होगा

Huawei Mate XT2 डिजाइन और डिस्प्ले

Huawei Mate XT2 का सबसे आकर्षक हिस्सा उसका ट्राई-फोल्ड फॉर्म फैक्टर है इसे ऑफिशियली "छोटा इतेरेशन" बताया गया है, यानी डिजाइन या फीचर्स में हल्की—but जरूरी—बदलाव किए गए हैं फोन को आप एकदम बड़े टैबलेट की तरह खोल सकते हैं, वहीं मोड़ने पर यह आम स्मार्टफोन जितना हेंडलिंग फ्रेंडली हो जाता है 

Huawei Mate XT2 प्रोसेसर और नेटवर्क

Huawei ने इस बार अपने Mate XT2 के साथ बड़ी खबर दी है – कंपनी ने फिर से 5G नेटवर्क सर्टिफिकेशन हासिल कर लिया है। इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि इसमें 5G SOC (System on Chip) मिलेगा। प्रोसेसर को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें Kirin 9020 चिपसेट हो सकता है, जो कि कंपनी का नया N-1 वेरिएंट है जो होम मेड चिप है 

Huawei Mate XT2 कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का नया बड़ा सेंसर देखने को मिलेगा जो वेरिएबल अपर्चर के साथ आएगा इसमें उन्नत पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी रहेगा जिससे जूम क्वालिटी और भी बेहतर होगी

Huawei Mate XT2 स्पेशल फीचर्स

इस फोन की एक खासियत यह भी है कि इसमें Tiantong सैटेलाइट कम्युनिकेशन सपोर्ट भी आ सकता है, जिससे इमरजेंसी सिचुएशन्स में नेटवर्क न होने पर भी कनेक्टिविटी बनी रहेगी

Huawei Mate XT2 कीमत (अनुमानित)

हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी ऑफिशियल कीमत घोषित नहीं की है, पर मौजूदा फोल्डेबल सेगमेंट को देखते हुए इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रहने की संभावना है

Conclusion 

Huawei Mate XT2 ऐसे यूजर्स के लिए है जो लेटेस्ट फोल्डेबल टेक्नोलॉजी के साथ 5G और सैटेलाइट कम्युनिकेशन जैसे फीचर चाहते हैं इसका डिजाइन, कैमरा और नेटवर्क कनेक्टिविटी इसे खास बनाते हैं। Huawei का यह कदम फोल्डेबल मार्केट के लिए एक नया संकेत है 

Source 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad