OnePlus Ace 6 Pro की नई जानकरी लीक: क्या OPPO से लेगा इंस्पिरेशन?

OnePlus Ace 6 Pro की नई जानकरी लीक
Oppo K13 Turbo (Sample Pic)

OnePlus एक बार फिर कुछ अलग करने की तैयारी में है हाल ही में सामने आई Leak के अनुसार, OnePlus Ace 6 Pro को लेकर कई दिलचस्प बातें सामने आई हैं  खासकर डिज़ाइन, कूलिंग तकनीक और वॉटरप्रूफिंग को लेकर 

माना जा रहा है कि कंपनी OPPO की नई टेक्नोलॉजी से इंस्पायर होकर एक ऐसा फोन ला सकती है जिसमें बिल्ट-इन कूलिंग फैन और वॉटर रेसिस्टेंस दोनों देखने को मिल सकता है 

क्या है खास 

OPPO की K13 Turbo सीरीज़ ने हाल ही में दिखा दिया कि स्मार्टफोन में कूलिंग फैन होने के बावजूद IPX6, IPX8 और IPX9 जैसे वॉटर रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन मिल सकते हैं 

OnePlus Ace 6 Pro की नई जानकरी लीक

लीक के अनुसार OnePlus इसी तकनीक को अपनाने वाला है ऐसा करने से Ace 6 Pro पहला OnePlus फोन होगा जिसमें फैन और वाटरप्रूफिंग दोनों एक साथ देखने को मिलेंगे  

OnePlus Ace 6 Pro डिस्प्ले और डिजाइन

OnePlus Ace 6 Pro में 6.83 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो BOE के नए Q10 Pro पैनल पर आधारित होगा इस डिस्प्ले की खासियत है 165Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेजोल्यूशन, और जबरदस्त 4500 निट्स ब्राइटनेस साथ ही इसमें 4320Hz PWM डिमिंग का भी सपोर्ट होगा, जिससे आंखों पर कम असर होगा

OnePlus Ace 6 Pro रफॉर्मेंस और बैटरी

फोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Edition या नया सब-फ्लैगशिप चिपसेट देखने को मिल सकता है स्टोरेज और RAM की बात करें तो इसमें LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज देखने को मिलेगा खास बात यह है कि इसमें 24GB RAM और 1TB स्टोरेज का कॉम्बो मिल सकता है

बैटरी की बात करे तो 7800mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी, जिसमें 100W फास्ट चार्जिंग और बायपास टेक्नोलॉजी शामिल होगी

Source 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad