Huawei Mate 80 Series की लॉन्चिंग इस साल के अंतिम तिमाही में होने की उम्मीद है, और लीक्स के मुताबिक, Huawei इस बार अपने नए आगामी 80 सीरीज के कैमरा सिस्टम में एकदम नया और पावरफुल होने बदलाव करने वाला है
मशहूर टेक लीकर Digital Chat Station की हालिया लीक के मुताबिक, Mate 80 में इस्तेमाल किया जाएगा एक 50MP का 1/1.28 इंच का सुपर-लार्ज सेंसर जो फोटोग्राफी को एक नए लेवल पर ले जाएगा साथ ही देखने को मिलेगा फिजिकल वेरिएबल अपर्चर, जिससे आप रोशनी के अनुसार कैमरा की अपर्चर वैल्यू को एडजस्ट कर सकते हैं मतलब कम रोशनी में भी शानदार क्लैरिटी और ज्यादा डिटेल्स मिलने वाली है
कस्टमाइज़्ड मॉड्यूल का जादू
Mate 80 का कैमरा सिस्टम Huawei XMAGE ब्रांडिंग के साथ आएगा, जिसमें कस्टमाइज़्ड लेंस और सॉफ्टवेयर होंगे ये सिस्टम रंगों को ज़्यादा वाइब्रेंट और डिटेल्स को क्रिस्प बना देगा लीक में कहा गया है कि इसका "स्टैकिंग" उतना रेडिकल नहीं है जितना कुछ सुपर-फ्लैगशिप्स में होता है, लेकिन फिर भी "काफी पावरफुल" है यानी DSLR जैसी फोटोज़ मिलेंगी, वो भी बिना भारी कैमरे के
Mate 80 सीरीज़ में इसके अलावा एक और बड़ा अपग्रेड देखने को मिल सकता है डबल-लेयर OLED स्क्रीन, जो कलर, ब्राइटनेस और आंखों की सुरक्षा तीनों का बेहतरीन बैलेंस देगा यही वो पहलू है जहां Huawei फिर से अपने इमेजिंग इनोवेशन को साबित करने वाला है
इस साल के अंत में लॉन्च हो सकता है Huawei Mate80 हालाँकि ये बस लीक है ऑफिसियल जानकरी अभी सामने नहीं आई है
Post a Comment