![]() |
Redmi K90 Pro Sample Pic |
Redmi K90 Pro: Redmi K सीरीज़ अब एक नए मुकाम की तरफ बढ़ रही है अब सिर्फ बजट स्मार्टफोन्स तक सीमित नहीं रहना चाहता और इसका सबसे बड़ा सबूत है आने वाला Redmi K90 Pro, जो अब सीधे-सीधे Xiaomi के सबसे प्रीमियम फोन्स को टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है
जहां पहले Redmi K सीरीज़ मिड-रेंज फोन के तौर पर जानी जाती थी लेकिन अब कंपनी इसे पूरी तरह फ्लैगशिप लेवल पर लाने वाली है लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस बार कोई Leica कैमरा ब्रांडिंग नहीं होगी फिर भी कैमरा क्वालिटी में कोई समझौता नहीं देखने को मिलेगा
कैमरा में नया मोड़: पेरिस्कोप लेंस से मिलेगा नया अनुभव
लीक में मिली जानकरी के हिसाब से Redmi K90 Pro वो पहला Redmi फोन होगा जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस का इस्तेमाल किया जाएगा ये तकनीक आम कैमरों से अलग होती है इसमें लाइट को खास तरीके से मोड़कर(एक प्रिज़्म या शीशा की मदद से 90 डिग्री मोड़ दिया जाता है) लंबी दूरी तक बिना क्वालिटी खोए शानदार ज़ूम फोटो ली जा सकती है
हालांकि इस बार फोन में Leica का लोगो नहीं होगा, लेकिन Redmi ने अपनी खुद की इन-हाउस कैमरा ट्यूनिंग पर काम किया है ताकि कैमरा परफॉर्मेंस फ्लैगशिप जैसे ही मिले, जिससे कीमत किफायती बनी रहे
परफॉर्मेंस होगी ज़बरदस्त, प्रोसेसर सबसे नया
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Redmi K90 Pro में Snapdragon 8 Elite 2 (SM8850) चिपसेट देखने को मिल सकता है जो कि TSMC के 3nm टेक्नोलॉजी पर बना है इसका मतलब है और भी बेहतर स्पीड, ज़्यादा बैटरी एफिशिएंसी और टॉप-लेवल परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाला है
इस प्रोसेसर के साथ यह फोन गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और मल्टीटास्किंग जैसे कामों के लिए भी बेस्ट साबित हो सकता है
Read Also : Redmi K80 Extreme Edition का साउंड धमाल: मास्टर-लेवल स्पीकर्स और शानदार ऑडियो अनुभव
Redmi K90 Pro Launch Date ?
फ़ोन के लांच को लेके जो जानरकी सामने आई है ज्यादा दिन इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा Redmi K90 Pro अक्टूबर 2025 में लॉन्च हो सकता है भारत में यह फोन बाद में शायद POCO F8 Ultra नाम से आ सकता है कीमत की बात करें तो यह ₹45,000–₹48,000 के बीच रह सकती है यानी एक सच्चा वैल्यू-फॉर-मनी फ्लैगशिप फोन मिलने वाला है
Post a Comment