![]() |
Motorola Razr 60 Ice Diamond Edition |
Lenovo ने 7 अगस्त 2025 को अपने फोल्डेबल फोन Moto Razr 60 का एक नया लिमिटेड एडिशन Ice Diamond Edition लांच करने वाला है यह खास एडिशन उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर लाया गया है जो फोन में केवल फीचर्स ही नहीं, बल्कि प्रीमियम डिज़ाइन और एक्सक्लूसिव फील भी चाहते है
यह Ice Diamond वर्जन देखने में बेहद एलिगेंट है। Motorola के ऑफिशियल Weibo अकाउंट पर फोन का हीरे जैसी चमक वाला लोगो भी देखा गया, जो इसे और भी खास बनाता है हालांकि, इस एडिशन में स्पेसिफिकेशन में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा मतलब इसमें वही हार्डवेयर होगा जो 28 मई 2025 को लॉन्च हुए Moto Razr 60 में देखने को मिलता है
Desing and Display
Moto Razr 60 में 6.9-इंच का FHD+ pOLED प्राइमरी डिस्प्ले होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन भी मिल जाएगा इसके साथ ही जो ऊपर का छोटा डिस्प्ले है वो 3.6-इंच का टच डिस्प्ले होगा जिसका रेजोलूशन 1056x1066 पिक्सल में आता है
Processor and Performance
फोन में MediaTek Dimensity 7400X चिपसेटहोगा 8GB RAM और Android 15 आधारित Hello UI देखने को मिलेगा इसकी 4500mAh बैटरी वायरलेस चार्जिंग और 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है
Camera
बात करें कैमरा की, तो रियर में 50MP का मेन कैमरा (f/1.8) और 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा (f/2.2) दिया गया है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
إرسال تعليق