![]() |
iQOO Z10 Turbo+ Image source: iQOO |
iQOO एक नया एडिशन iQOO Z10 Turbo+ को मारकेट में लांच करने वाला है जो पहली बार 8000mAh की बड़ी बैटरी के साथ देखने को मिलने वाला है आज कंपनी ने weibo पर ऑफिशियली कन्फर्म कर दिया है कि iQOO Z10 Turbo+ को 7 अगस्त के शाम 7 बजे चीन में लॉन्च किया जाएगा
आपको बता के ये फ़ोन Iqoo टर्बो सीरीज का ही हिस्सा है जिसमे पहले से iQOO Z10 Turbo और iQOO Z10 Turbo Pro शामिल है
iQOO Z10 Turbo+ डिज़ाइन और डिस्प्ले
iQOO Z10 Turbo+ का डिज़ाइन iQOO Z10 Turbo Pro जैसा ही रखा गया है इसमें पीछे की ओर स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा जिसमें दो कैमरे और एक LED फ्लैश लाइट देखने को मिलेगा
Color Option: Cloud White, Polar Gray, Deserts, जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाता है
![]() |
iQOO Z10 Turbo+ Color Option |
फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1.5K रेजोलूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट होगा स्क्रीन में एक पंच हॉल कट दिया गया जो सल्फर कैमरा के लिए होगा और इसके किनारे काफी पतले रखे गए हैं जिससे फ़ोन को एक प्रीमियम लुक मिलता है
iQOO Z10 Turbo+ बैटरी और परफॉर्मेंस
सबसे बड़ी खासियत है इसकी बैटरी – 8000mAh की बड़ी बैटरी के साथ ये iQOO का पहला स्मार्टफोन होगा इसके साथ 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा ताकि इतनी बड़ी बैटरी को भी जल्दी चार्ज किया जा सके
फोन में MediaTek Dimensity 9400+ देखने को मिल जाएगा जो एक फ्लैगशिप लेवल चिपसेट है गेमिंग और हेवी मल्टीटास्किंग के लिए इसमें लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो फोन को ओवरहीट होने से रोकता है
iQOO Z10 Turbo+ कैमरा और अन्य फीचर्स
iQOO Z10 Turbo+ में पीछे की तरफ 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और एक 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर दिया जा सकता है
फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा होने की उम्मीद है
फोन में Android 15 आधारित Hello UI मिलेगा और यह 8.1mm पतला होगा – यानी बैटरी बड़ी होने के बावजूद डिज़ाइन हल्का और स्लिम ही रहने वाला है
Read Also: iQOO 15 सीरीज: लॉन्च से पहले सामने आईं स्पेसिफिकेशन्स 7000mAh बैटरी के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च
iQOO Z10 Turbo+ लॉन्च डेट और ऑफर्स
फोन को 7 अगस्त को शाम 7 बजे चीन में लॉन्च किया जाएगा
कंपनी प्री-बुकिंग करने वालों को लगभग ₹25,000 तक के बेनिफिट्स दे रही है, जिसमें 1 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं
إرسال تعليق