Vivo S50 Series Design Leak – सॉफ्ट लुक, मिड-रेंज में प्रीमियम फील

 

Vivo S50 Series Design Leak

Vivo ने अपनी आने वाली S50 Seies का डिज़ाइन आखिरकार सामने ला दिया है, और पहली नज़र में ही ये फोन काफ़ी अलग और खास महसूस होता है। कंपनी ने इस बार पूरी बॉडी में एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है, जिसकी फिनिश इतनी स्मूद है कि पकड़ते ही इसका प्रीमियम टच महसूस होता है। 

इसके साथ पीछे दिए गए नए सैटन लिथोग्राफी प्रोसेस वाले ग्लास बैक पैनल में हल्की धुंध जैसी चमक दिखाई देती है, जो इसे एक शांत और सुकूनभरा लुक देती है—कुछ वैसा ही जैसे सर्दियों की धूप का हल्का, सॉफ्ट ग्लो देखने को मिलता है 

Vivo S50 Series Design Leak

डिज़ाइन के मामले में vivo हमेशा से थोड़ा अलग सोचता है, लेकिन S50 सीरीज़ में कंपनी ने जो वार्म और क्लीन लुक दिया है, वो मिड-रेंज फोन्स में बहुत कम देखने को मिलता है। इसका ग्रिप भी हल्का और आरामदायक है, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं होगी।

कैमरा मॉड्यूल को भी नए तरीके से बनाया गया है बड़ा सेंसर, टेलीफोटो लेंस और vivo का खास Live Camera फीचर जिससे फोटोग्राफी को और आसान बनाता हैं। मिड-रेंज फोन में टेलीफोटो लेंस का मिलना अपने आप में एक बड़ी बात है, और यही चीज़ S50 सीरीज़ को बाकी फोन्स से अलग रखता है 

स्पेक्स को लेकर कंपनी ने अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक के मुताबिक इसमें 6.7-इंच के करीब LTPO डिस्प्ले, नया चिपसेट और बैटरी ऑप्टिमाइज़ेशन पर भी ध्यान दिया गया है। लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो इसकी रिलीज़ स्प्रिंग फेस्टिवल से पहले यानी शुरुआती 2026 में होने की उम्मीद है।

Source 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad