Huawei Mate 80 Pro Max Camera Specification: 50MP क्वाड-कैमरा सेटअप से पर्दा उठा

Huawei Mate 80 Pro Max Camera Specification

Huawei ने आज 25 नवंबर 2025 को अपनी नई Huawei Mate 80 Series को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ में कुल चार स्मार्टफोन शामिल हैं – Mate 80, Mate 80 Pro, Mate 80 Pro+, और Mate 80 Pro Max। सभी मॉडल अपने डिज़ाइन, डिस्प्ले और परफॉर्मेंस को लेकर काफी चर्चा में हैं, लेकिन सीरीज़ का सबसे खास मॉडल है Huawei Mate 80 Pro Max, जिसका कैमरा सिस्टम इस बार पूरी तरह नया कॉन्सेप्ट लेकर आया है।

ड्यूल पेरिस्कोप कैमरा 

Mate 80 Pro Max को लेकर सबसे ज़्यादा चर्चा इसके कैमरे की है। Digital Chat Station ने Weibo पर बताया है कि इस फोन में क्वाड-कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें सबसे बड़ा बदलाव है ड्यूल पेरिस्कोप टेलीफोटो सिस्टम। यह वही फीचर है जो 2025 में फोन को एक अलग पहचान देगा।

इसमें शामिल हैं:

  • 50MP मुख्य कैमरा

  • 40MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा

  • 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो 1 (4X ऑप्टिकल ज़ूम)

    • 96mm इक्विवेलेंट फोकल लेंथ

    • करीब 1/2.6” सेंसर साइज

    • f/2.1 अपर्चर

  • 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो 2 (6.2X ऑप्टिकल ज़ूम)

    • 149mm इक्विवेलेंट

    • लगभग 1/2.6” सेंसर साइज

    • f/3.2 अपर्चर

ड्यूल पेरिस्कोप सेटअप की वजह से फोन की ज़ूम कैपेबिलिटी काफी विस्तृत हो जाती है। यह अलग-अलग दूरी पर साफ और स्थिर फ़ोटो लेने में मदद करता है। यही वजह है कि इस फोन को लॉन्च के समय ही "2025 का बेस्ट ज़ूम फोन" कहा जा रहा है।

फ्रंट कैमरा

सामने की तरफ Huawei ने डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें

  • 13MP सेल्फी कैमरा

  • 3D डेप्थ सेंसिंग कैमरा शामिल है।
    यह पोर्ट्रेट और फेस अनलॉक को अधिक सटीक बनाता है।

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर

Mate 80 Pro Max को नया Kirin 9030 Pro चिपसेट पावर देता है, जो कैमरा प्रोसेसिंग और AI फीचर्स को काफी बेहतर बनाता है। फोन में HarmonyOS 6.0 प्री-इंस्टॉल्ड आता है।

डिज़ाइन और डिस्प्ले

Huawei ने इस फोन में प्रीमियम curved डिज़ाइन, पतले बेज़ेल और उच्च ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले दी है। नए लीक्स के अनुसार इस बार स्क्रीन की ब्राइटनेस बाज़ार में उपलब्ध किसी भी फ्लैगशिप से ज़्यादा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad