OnePlus 15 India Launch Date Official: जानें कब शुरू होगी सेल और क्या खास है इस अल्ट्रा परफॉर्मेंस फोन में

OnePlus ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है कि कंपनी 13 नवंबर की शाम 7 बजे भारत में एक बड़े इवेंट का आयोजन करने जा रही है। इसी इवेंट के मंच से कंपनी अपना नया फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 लॉन्च करेगी। इस लॉन्च ईवेंट को वनप्लस की वेबसाइट और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा। 

OnePlus 15 India Launch Date Official

उसी रात  8 बजे से इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी। फोन को कंपनी की वेबसाइट और Amazon India दोनों जगह से खरीद सकते है 

OnePlus 15 Display and Design 

OnePlus 15 को कंपनी ने एल्यूमिनियम फ्रेम पर तैयार किया है, जिसमें micro-arc oxidation ट्रीटमेंट का इस्तेमाल हुआ है। कंपनी के मुताबिक, यह मेटल सामान्य एल्यूमिनियम से 3.4 गुना ज्यादा मजबूत और टाइटेनियम से 1.5 गुना अधिक टफ है। 

फोन को IP66, IP68, IP69, और IP69K रेटिंग मिली है, जिससे यह पानी, धूल और हल्के केमिकल्स से भी सुरक्षित रहता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच की 1.5K फ्लैट BOE Oriental OLED स्क्रीन दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 6000 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। गेमर्स के लिए फोन में 165 Hz तक रिफ्रेश रेट आउटपुट की क्षमता दी गई है।

OnePlus 15 India Launch Date Official
OnePlus 15 Official poster image source oneplus

OnePlus 15 Performance and Power 

OnePlus 15 भारत का पहला ऐसा फोन होगा जिसमे Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है यह 3-नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना ऑक्टा-कोर CPU है जो 4.6 GHz की टॉप क्लॉक स्पीड तक पहुंच सकता है। 

फोन में 7300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 120W SuperVOOC वायर्ड और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

OnePlus 15 Gaming  Performance 

OnePlus 15 को “Performance Ultra” सीरीज़ कहा जा रहा है क्योंकि इसमें Wind Chaser Gaming Core और G2 e-sports network chip जैसे आठ नए तकनीकी अपग्रेड दिए गए हैं। ये फीचर्स फोन को हाई-फ्रेमरेट गेमिंग, बेहतर टच-रिस्पॉन्स और नेटवर्क स्थिरता प्रदान करते हैं। इसके साथ Glacier System Cooling और Supercritical Aerogel Insulation जैसी टेक्नोलॉजी फोन को लंबे समय तक ठंडा बनाए रखती है, जिससे गेमिंग के दौरान भी गर्मी महसूस नहीं होती।

OnePlus 15 Camera 

फोन में 50MP Sony LYT700 मेन सेंसर, 50MP 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।

OnePlus 15 Price  (चीन मार्केट के अनुसार)

  • 12GB + 256GB – ¥3,999 (लगभग ₹50,000)

  • 16GB + 256GB – ¥4,299 (लगभग ₹54,000)

  • 12GB + 512GB – ¥4,599 (लगभग ₹58,000)

  • 16GB + 512GB – ¥4,899 (लगभग ₹62,000)

  • 16GB + 1TB – ¥5,399 (लगभग ₹67,000)

भारत में लॉन्च के बाद कीमत में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, लेकिन यह तय है कि OnePlus 15 अपने सेगमेंट में एक पावरफुल और बैलेंस्ड फ्लैगशिप साबित होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad