iQOO बहुत जल्द अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ही इस फोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, और इस बार फोनन के डिस्प्ले को लेकरजानकारी सामने आईहै। जानकारी के मुताबिक, iQOO 15 में कंपनी ने अपने अब तक के सबसे एडवांस डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया है, जो पहली नजर में ही बेहद स्पष्ट और पारदर्शी दिखाई देता है।
ब्रांड ने इसके लिए एक नया प्रमोशनल स्लोगन भी पेश किया है—
“2K Samsung Mount Everest screen, transparent at a glance, clearer than life”
यह स्लोगन इसके डिस्प्ले की गुणवत्ता को लेकर कंपनी के आत्मविश्वास को दिखाता है।
iQOO 15 में 6.85-इंच का 2K Samsung डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और510 ppii पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। स्क्रीन का कलर रिप्रोडक्शन और कलर एक्यूरेसी काफी-काफी हाई क्वालिटी की बताई जा रही है। इसके साथ ही इसमें एंटी-रिफ्लेक्शन तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे तेज रोशनी या धूप में भी स्क्रीन पर कंटेंट साफ दिखाई देगा।
लीक के अनुसार, यह स्क्रीन कई नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का पहला इस्तेमाल करने वाला पैनल हो सकती है, जिसमें पारदर्शिता और सफेद रोशनी की क्वालिटी पर खास ध्यान दिया गया है। कहा जा रहा है कि स्क्रीन का सफेद बैकग्राउंड बहुत ही यूनिफॉर्म और साफ दिखाई देता है, जिससे आंखों को देखने में आराम महसूस होता है।
इस समय इसकी कीमत या लॉन्च डेट को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन डिस्प्ले से जुड़ी ये जानकारियां यह साफ करती हैं कि iQOO 15 एक प्रीमियम विजुअल एक्सपीरियंस देने पर फोकस कर रहा है।
Post a Comment