Vivo Vision Explorer Edition: Android दुनिया का पहला MR हेडसेट, 120ft वर्चुअल थिएटर का अनुभव

Vivo Vision Explorer Edition

Vivo Vision: स्मार्टफोन कंपनियाँ अक्सर अपने प्रोडक्ट्स को लेकर नई-नई टेक्नोलॉजी पेश करती रहती हैं लेकिन इस बार vivo ने कुछ अलग करने का फैसला सबसे पहले लिया है 

अपनी 30वीं एनिवर्सरी के मौके पर कंपनी 21 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे अपना पहला MR हेडसेट “vivo Vision Explorer Edition” लॉन्च करने जा रही है ऐसा एंड्राइड कंपनी में पहली बार होने वाला है  

यह vivo का मिक्स्ड रियलिटी (MR) सेगमेंट में पहला कदम होगा और इसे लेकर टेक दुनिया में पहले से ही काफी चर्चाए चल रही है 

Light Weight and Comfortable Design 

हमेसा से MR हेडसेट्स की सबसे बड़ी परेशानी उनका वजन रहा है जिसे लम्बे समय तक पहने रहने में दिक्कत होता है जैसे Apple Vision Pro के 650 ग्राम है लेकिन vivo Vision में इस समस्या को हल कर लिया है 

Vivo Vision Explorer Edition

इसमें हाई-स्ट्रेंथ मैग्नीशियम अलॉय और स्प्लिट रिवेटेड डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है इसकी फ्रेम का वजन सिर्फ 49.2 ग्राम है और कुल वॉल्यूम लगभग 30% तक कम किया गया है

Display and visual Experience 

vivo Vision में Micro-OLED स्क्रीन दी गई है, जो 8K बाइनोक्यूलर रिज़ॉल्यूशन सपोर्ट करती है कंपनी का दावा है कि यह अनुभव ऐसा होगा जैसे आपके सामने 120 फीट का कलर स्क्रीन हो 

साथ ही, इसमें 180-डिग्री व्यूइंग एंगल और स्पेशल इमेजिंग का फीचर दिया गया है, जिससे वीडियो और फोटोज़ को 3D इफेक्ट के साथ फिर से जीने जैसा अनुभव देखने को मिलने वाला है 

Audio and Immersive Experience

डिवाइस में स्पेशल सराउंड साउंड ऑडियो दिया गया है, जो चारों तरफ से आने वाली आवाज़ का एहसास कराता है। म्यूज़िक कॉन्सर्ट, मूवी या VR गेमिंग—हर एक्सपीरियंस और ज़्यादा रियल लगेगा।

Special Features 

120 फीट मोबाइल थिएटर

स्पेशल इमेजिंग और 3D रियल-लाइफ मेमोरीज़

फोन और प्रोफेशनल 3D कैमरा से कंटेंट शेयरिंग

हल्का और पोर्टेबल डिज़ाइन

Source 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad