Vivo X300 और Dimensity 9500: आखिर कितना तेज है नया कॉम्बिनेशन?

Vivo X300
Vivo X series sample puc

Vivo अपने नए स्मार्टफोन X300 पर काम कर रहा है और हाल ही में यह डिवाइस Geekbench 6 पर देखा गया है इस बार खास बात यह है कि इसमें MediaTek का आने वाला फ्लैगशिप प्रोसेसर Dimensity 9500 दिया गया है, जो प्रदर्शन के मामले में काफी चर्चा में है

लीक के अनुसार Vivo X300 का मॉडल नंबर V2509A है और यह Android 16 पर चलेगा इसमें 16GB RAM दी जाएगी, जो मल्टीटास्किंग और हैवी ऐप्स के लिए पर्याप्त है

प्रोसेसर कॉन्फ़िगरेशन में एक प्राइम कोर 4.21 GHz पर, तीन परफॉर्मेंस कोर 3.50 GHz पर और चार एफिशिएंसी कोर 2.70 GHz पर क्लॉक किए गए हैं ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G1 Ultra MC12 GPU मौजूद है

Geekbench टेस्ट में इस डिवाइस ने सिंगल-कोर में 2352 और मल्टी-कोर में 7129 स्कोर हासिल किया है हालांकि, टेस्टिंग के दौरान CPU फ्रीक्वेंसी थोड़ी अनस्टेबल रही और औसतन 3.70 GHz के आसपास रही, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिटेल वर्ज़न में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता हैं

Vivo X300 में Dimensity 9500 चिपसेट देखने को मिल सकता है जो इस साल के हाई-परफॉर्मेंस मोबाइल प्लेटफॉर्म सेगमेंट में एक अहम भूमिका निभा सकता है रिपोर्ट के मुताबिक, MediaTek इस प्रोसेसर को 22 सितंबर को लॉन्च करेगा, जबकि Qualcomm का Snapdragon Summit 23-25 सितंबर के बीच होने वाला है

फिलहाल Vivo ने X300 के डिज़ाइन, डिस्प्ले और बैटरी जैसी अन्य जानकारियां साझा नहीं की हैं, लेकिन Geekbench लिस्टिंग से यह साफ है कि यह डिवाइस प्रोसेसिंग पावर के मामले में काफी मजबूत होने वाला है Android 16 सपोर्ट के साथ, यूज़र्स को नए फीचर्स और बेहतर सिस्टम ऑप्टिमाइजेशन की उम्मीद की जा सकती है

Read Also:  OnePlus 15 – डिज़ाइन और फीचर्स में दिखा नया बदलाव 

आने वाले हफ्तों में Vivo की तरफ से इस फोन के बारे में और जानकारी मिल सकती है। अगर आप हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन में रुचि रखते हैं, तो Vivo X300 और Dimensity 9500 की जोड़ी आपके लिए दिलचस्प विकल्प बन सकती है

Source 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad