पिछले कुछ दिनों से Vivo V60 को लेकर काफी चर्चा हो रही थी, और कल(12 अगस्त) दोपहर 12 बजे कंपनी ने इसे भारत में आधिकारिक रूप से लांच कर दिया है
लॉन्च इवेंट YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया है यह नया मॉडल फरवरी में आए Vivo V50 का ही सक्सेसर है और आप इसे जल्द ही Flipkart, Amazon और Vivo जैसे प्लेटफॉर्म से खरीद सकते है
Vivo V60 price and Variant
Vivo V60 की शुरुआती कीमत ₹37,000 है, जिसमे 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट देखहने को मिल जाता है लेकिन आपको बता दे की ये प्राइस रेंज पिछले मॉडल से ज्यादा है
फोन तीन कलर ऑप्शन में देखने को मिल जाता है Auspicious Gold, Mist Grey और Moonlit Blue कंपनी ने इसे 8GB/128GB से लेकर 16GB/512GB तक के वेरिएंट में उतारा है
![]() |
Vivo V60 Color Option |
Display and Design
फोन में 6.77-इंच का क्वाड- कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और इसका बॉडी मोटाई सिर्फ 7.53mm है
IP68/IP69 रेटिंग के साथ यह पानी और धूल से भी सुरक्षित है
Camera Setup
Vivo V60 में ZEISS-का ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50MP Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर (OIS के साथ), 8MP अल्ट्रा-वाइड, और 50MP Sony IMX882 टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम) दिया गया है
फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो 92° फील्ड ऑफ व्यू देता है कैमरा फीचर्स में AI Four-Season Portraits और भारत-एक्सक्लूसिव Wedding vLog मोड भी शामिल है जो लोगो के लिए एक नया फीचर है जिसे लोग पसंद करने वाले है
Performance and Battery
फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर पर काम करेगा 6,500mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है सॉफ़्टवेयर के तौर पर इसमें Funtouch OS 15 (Android 15 बेस्ड) दिया गया है, साथ ही 4 साल के OS अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी देने का वादा कंपनी ने क्या है
Read Also: OnePlus 15 की तस्वीर लीक – क्या यही है अब तक का सबसे अलग डिज़ाइन ?
Conclusion
हालांकि फोन का डिज़ाइन और कैमरा सेटअप काफी अट्रैक्टिव है, लेकिन कुछ यूज़र्स का कहना है कि इस बार V सीरीज अपनी पुरानी “वैल्यू फ्लैगशिप” पहचान से थोड़ा दूर हो गई है। हार्डवेयर में LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज जैसे स्पेसिफिकेशन, इसकी कीमत को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं
Post a Comment