Xiaomi 16 Series में मिल सकता है बड़ा कैमरा अपग्रेड – नए लीक में खुलासा

Xiaomi 16 Series
Xiaomi 16 Series Sample pic

Xiaomi के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज, Xiaomi 16 Series को लेकर नए नए लीक सामने आरहे है ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार Xiaomi 16 और Xiaomi 16 Pro में फ्रंट और रियर कैमरा दोनों में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है यह जानकारी जाने-माने टिप्स्टर Digital Chat Station ने साझा की है 

Front Camera Upgrade

नए लीक के अनुसार, Xiaomi 16 सीरीज का सेल्फी कैमरा अब पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल होने वाला है यानि जो पिछले मोडल में 32MP कैमरा देखने को मिला था इस बार अपग्रेड होकर 50MP का सेंसर होने वाला है 

जिसमें बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा साथ ही ऑटोफोकस सपोर्ट, वाइड-एंगल व्यू और 4K @ 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे सुविधा देखने को मिलने वाला है यह बदलाव खासकर वीडियो कॉल, व्लॉगिंग और लो-लाइट सेल्फी के लिए काम का होने वाला है 

Rear Camera Upgrade

रियर कैमरे में भी बड़े बदलाव देखने को मिलने वाला है 

Xiaomi 16 में 50MP का नया 1/1.3-इंच सेंसर मिलेगा, जो बड़े पिक्सल साइज के साथ आएगा।

Xiaomi 16 Pro में 50MP का 1/1.3-इंच अल्ट्रा-हाई डायनामिक रेंज सेंसर होगा, साथ में ToF सेंसर भी मिलेगा

Leica के को-ब्रांडेड एल्गोरिद्म को और बेहतर किया गया है, जिससे कलर और डिटेल क्वालिटी में सुधार देखने को मिलने वाला है 

ज़ूम के लिए, स्टैंडर्ड वेरिएंट में नॉर्मल टेलीफोटो लेंस और Pro वेरिएंट में पेरिस्कोप टेलीफोटो सिस्टम दिया जा सकता है

Display and Performance 

Xiaomi 16 में 1.5K फ्लैट डिस्प्ले और Pro मॉडल में 2K फ्लैट डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है दोनों में बड़ी बैटरी दी जाएगी प्रोसेसिंग के लिए Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट होगा, जो Oryon CPU आर्किटेक्चर और अपग्रेडेड Adreno 840 GPU के साथ आने वाला है 

Read Also: Xiaomi 16 Ultra: कैमरा ज़ूम सिस्टम में एक बड़ा बदलाव

Launch 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi 16 Series सितंबर के आखिर तक लांच हो सकता है कीमत में इज़ाफा होगा या नहीं, यह अभी तय नहीं है, लेकिन अपग्रेड्स को देखते हुए बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है 

Source

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad