Realme अपने नए P4 Series के साथ 20 अगस्त 2025 को भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है। इस सीरीज़ में दो मॉडल देखने को मिलेंगे – Realme P4 और Realme P4 Pro कंपनी ने इस बार खास ध्यान बैटरी और डिस्प्ले क्वालिटी पर दिया है, जिससे ये स्मार्टफोन गेमिंग और मल्टीमीडिया यूज़र्स के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकते हैं
Realme P4 Pro – ड्यूल चिप और दमदार परफॉर्मेंस
Realme P4 Pro का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका ड्यूल-चिप डिज़ाइन है क्यूंकि इसमें Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ Realme का नया Hyper Vision AI Chip देखने को मिलने वाला है यह AI चिप ग्राफिक्स और गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाने में मदद करेगा
फोन में 144Hz 4D Curve+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो HDR10+ और 10-Bit कलर सपोर्ट करता है डिस्प्ले की 6500 nits पीक ब्राइटनेस इसे अपनी कैटेगरी में सबसे ब्राइट स्क्रीन बनाती है
बैटरी की बात करें तो इसमें 7000mAh बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है कंपनी का दावा है कि यह फोन 90fps पर BGMI को 8 घंटे तक चला सकता है हीटिंग कंट्रोल के लिए इसमें 7000mm² AirFlow VC Cooling System दिया गया है
Realme P4 – बैलेंस्ड वर्जन
सीरीज का दूसरा मॉडल Realme P4 है इसमें भी 144Hz AMOLED डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी दी गई है, लेकिन प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7400 का इस्तेमाल किया गया है इसकी स्क्रीन 4500 nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है
Desing and Color
दोनों फोन्स ब्लू, ग्रीन और लाइट ब्राउन कलर में लॉन्च होंगे खास बात यह है कि Pro मॉडल का Birch Wood Edition काफी प्रीमियम दिखता है, जिसमें लकड़ी जैसे टेक्सचर और कैमरा के चारों ओर गोल्डन एक्सेंट्स दिए गए हैं
![]() |
Realme P4 Birch Wood |
Realme P4 Series Launch date
Realme P4 Series भारत में 20 अगस्त 2025 को लॉन्च होगी। कंपनी का फोकस इसे 30,000 रुपये से कम रेंज में गेमिंग और मल्टीमीडिया के लिए बेस्ट ऑप्शन के रूप में पेश करना है आप इसे FlipKart और Realme Store से खरीद सकते है
Post a Comment