Realme का नया फोन – बड़े हॉरिजॉन्टल मैट्रिक्स कैमरा डिजाइन के साथ जानकारी लीक

Realme new phone
Realme new phone (pic source: DCS)

Realme एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसका डिजाइन इस बार काफी अलग और दिलचस्प है लीक हुई तस्वीर में फोन के बैक पैनल पर एक बड़ा हॉरिजॉन्टल मैट्रिक्स कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है, जो लेंस अरेंजमेंट के मामले में आने वाली iPhone 17 Pro सीरीज जैसा ही देखने में है 

लीकर Digital Chat Station जो की भरोसेमंद टिपिस्टर है के मुताबिक फोन के कैमरा सेक्शन में कई लेंस और सेंसर को एक लाइन में सेट किया गया है इसमें मैन कैमरा के साथ टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड लेंस दिए जाने की संभावना है 

खास बात यह है कि लेंस के साथ एक अलग Hyper Vision AI चिप भी देखी गई है, जो इमेज प्रोसेसिंग और लो-लाइट फोटोग्राफी में सुधार कर सकती है साथ ही, इसमें Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो मिड-हाई रेंज में बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए जाना जाता है

DCS द्वारा लीक फोटो में बैक पैनल को ट्रांसपेरेंट-लुक दिखाया गया जय, जिससे अंदर के कुछ कॉम्पोनेंट जैसे प्रोसेसर और AI चिप साफ दिखाई दे रहा है यह डिजाइन उन यूजर्स को पसंद आ सकता है जो टेक्निकल डिटेल्स को शोकेस करना चाहते हैं

हालाँकि Realme के इस नए फ़ोन के बारे में कोई और जानकरी सामने नहीं आई है जैसे मॉडल नंबर या बैटरी की बारे में कैमरा के बारे  में उम्मीद है बहुत जल्द सभी चीजों की जानकी देखने को मिल सकती है 

अगर यह लीक सही साबित होता है, तो Realme का यह नया स्मार्टफोन डिजाइन और कैमरा इनोवेशन के मामले में मार्केट में एक अलग पहचान बना सकता है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो iPhone जैसी बैक लुक पसंद है 

Source 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad