![]() |
Oppo Find X9 Ultra Sample Pic |
OPPO अपने अगले स्मार्टफोन Oppo Find X9 Ultra को लाने वाला है जसको लेके एक नया लीक सामने आया है जिसमे इसके बैटरी और थिकनेस को लेके अहम् जानकरी सामने आई है
OPPO का या फ़ोन इस समय ट्रायल प्रोडक्शन में है और इसमें नया बैटरी सेटअप देखने को मिल सकता है बैटरी मॉडल BLPD09 है, जिसकी रेटिंग 25.9Wh/3425mAh×2 है यानी इसमें ड्यूल-सेल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी कुल क्षमता लगभग 7000mAh होगी
लीक के अनुसार चार्जिंग के मामले में भी यह फोन काफी पावरफुल नजर आता है इसमें 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है यह बैटरी सॉल्यूशन पतला और स्टैक्ड डिजाइन वाला होगा, जिससे यह फोन इस साल का सबसे पतला और हल्का फ्लैगशिप बनने की तरफ बढ़ रहा है
कैमरा सेटअप की बात करें तो लीक्स के मुताबिक, पूरी सीरीज में टेलीफोटो मैक्रो लेंस और नया Hasselblad-इनेबल्ड Condensed Light Imaging टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी इसमें ब्राइटनेस और डार्कनेस हैंडलिंग के लिए बेहतर एल्गोरिदम होगा, जिससे लो-लाइट और हाई-कॉन्ट्रास्ट सिचुएशन्स में फोटो क्वालिटी और निखरेग
डिजाइन की जानकारी से पता चलता है कि इसमें रेक्टैंगुलर सिंपल मॉड्यूल दिया जाएगा, जो बाकी राउंड कैमरा मॉड्यूल से अलग लुक देगा ओप्पो का यह मॉडल सीधा iPhone को टारगेट करता नजर आ रहा है, खासकर हल्के और पतले फ्लैगशिप सेगमेंट में
कीमत के बारे में फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन 7K बैटरी, वायरलेस चार्जिंग, प्रीमियम कैमरा और हल्के डिजाइन को देखते हुए यह फोन हाई-एंड प्राइस सेगमेंट में आने की उम्मीद है
Read Also: Honor Play 70 Plus की पहली झलक लीक – 7000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ
लॉन्च टाइमलाइन को लेकर भी कोई कन्फर्मेशन नहीं, लेकिन ट्रायल प्रोडक्शन स्टेज को देखते हुए इसे इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में मार्केट में लाया जा सकता है।
अगर यह लीक सच साबित होते हैं, तो Oppo Find X9 Ultra उन यूजर्स के लिए एक मजबूत विकल्प होगा जो लंबी बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग और प्रीमियम कैमरा एक्सपीरियंस एक साथ चाहते हैं
Post a Comment