Honor Play 70 Plus की पहली झलक लीक – 7000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ


Honor Play 70 Plus की पहली झलक लीक


Weibo पर हाल ही में एक जाने-माने लीकर ने Honor Play 70 Plus की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन और कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है

तस्वीर में फोन का रियर पैनल नज़र आ रहा है और साथ ही कुछ प्रमुख फीचर्स भी लीक हुए हैं यह अब तक की शुरुआती जानकारी है, लेकिन इंटरनेट पर यह तेजी से चर्चा में है 

Color Option 

Honor Play 70 Plus को चार कलर वेरिएंट्स Black ,Blue , Pink  और White जैसे कलर ऑप्शन होगी जैसा की लीक इमेज में देखने को मिल जाता है वैसे ये कलर ऑप्शन बहुत हद्द तक Iphone 17 Air से मेल खाता है 

Honor Play 70 Plus की पहली झलक लीक
 Honor Play 70 Plus Color Option 

कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1399 युआन (लगभग ₹16,000) हो सकती है

यह बस महज एक लीक है इसके असल जानकरी के लिए ऑफिसियल जानकारी का इंतजार करने पड़ेगा पर ऐसे लीक ज्यादा तर सच ही होते है बहुत हद तक 

आपको बता दे के इस फ़ोन को फ़िलहाल चीन में ही लांच क्या जेगा भारत में इसकी लांच को लेकर कोई ऑफिसियल जानकरी अभी तक सामने नहीं आई है 

लीक की मानें तो Honor Play 70 Plus में 6.77 इंच की LCD डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रेजोलूशन 720p होगा हालांकि स्क्रीन का रेजोलूशन थोड़ा कम लग सकता है लेकिन बड़े स्क्रीन पसंद करे वालो के लिए बेस्ट है 

battery and Performance 

फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी साथ ही प्रोसेसर के तौर पर इसमें Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है यह प्रोसेसर मिड-रेंज कैटेगरी में बेस्ट परफॉरमेंस देने के लिए जाना जाता है

Read Also: Honor GT2 Series: Will be launched soon with strong performance and camera features

Audio Build and Extra feature :

लीक में बताया गया है कि इसमें ड्यूल स्पीकर होगा जो सामान्य फोन की तुलना में लगभग 400% अधिक लाउड होगा इसके अलावा, फोन IP65 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस दिया जाएगा और NFC सपोर्ट भी मौजूद रहेगा

Source 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad