Redmi 15C की तस्वीरें और फीचर्स लीक: इतनी बड़ी स्क्रीन और बैटरी इस कीमत में कैसे?

Redmi 15C

चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक जाने-माने ब्लॉगर Panda ने हाल ही में Redmi 15C की जानकारी साझा की है, जिसमें इस फोन की स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन से जुड़ी जरुरी जानकारियाँ सामने आई हैं 

यह फोन Xiaomi की सबसे सस्ती सीरीज़ का अगला मॉडल हो सकता है, जिसे चीन में बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है उम्मीद की जा रही है कि भारत में इसे 6 जनवरी 2026 तक देखने को मिल सकता है 

जानकरी के मुताबिक Redmi 15C में 6.9 इंच की बड़ी LCD डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा स्क्रीन सिज़ मूवीज देखने और गेमिंग कल लिए बेस्ट है 

Performance and Processor 

लीक में बताया गया है के फ़ोन में MediaTek Helio G81-Ultra चिपसेट देखने को मिलेगा यह प्रोसेसर 2x Cortex-A75 (2.0GHz) और 6x Cortex-A55 कोर के साथ आएगा जो हल्के-फुल्के गेमिंग और रेगुलर टास्क के लिए अच्छा माना जाता है 

Battery and Charging 

Redmi 15C में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी फोन की मोटाई 8.2mm और वजन लगभग 205 ग्राम होगा, जो इसे न तो बहुत भारी बनाता है और न ही बहुत पतला।

Color Option and Price 

Leak के मुताबिक़ फोन Blue , black , Orange  और Green जैसे चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी शुरुआती कीमत चीन में लगभग 1399 युआन यानी भारत में लगभग ₹15,999 के आस-पास हो सकता है 

Source

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad