iQOO Z10 Turbo+ Launched – 8000mAh बैटरी और नया Polar Gray रंग

iQOO Z10 Turbo+ Launched
iQOO Z10 Turbo+ pic: weibo, Iqoo

iQOO Z10 Turbo+ लॉन्च हो चुका है और पिछले सीरीज़ के मुकाबले इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है इस बार फोन में 8000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगा  यानी अब फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स के साथ पावरफुल बैटरी का कॉम्बिनेशन भी देखने को मिलेगा 

फोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ लांच क्या गया है Polar Gray, Cloud White और Desert लेकिन आज हम फोकस करेंगे इसके नए Polar Gray कलर ऑप्शन के ऊपर  

iQOO Z10 Turbo+ Launched

Polar Gray वैरिएंट का डिजाइन सादा और आकर्षक है इसमें मैट फिनिश बैक पैनल दिया गया है, जो हाथ में स्मूद और नॉन-स्लिप फील देता है—पसीने वाले हाथों के लिए भी बेहतर है 

रियर कैमरा मॉड्यूल में फैमिली-स्टाइल Wanli पोर्थोल डिज़ाइन है दिया गया है जिसके चारों ओर मेटल ग्रिल टेक्सचर और किनारे पर सुनहरे रंग की रिंग है, जो इसे एक प्रीमियम टच देती है 

iQOO Z10 Turbo+ Specification 

Display: फोन में 6.78-इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 2000 निट्स फुल ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है 4320Hz PWM डिमिंग और HDR10+ सपोर्ट के साथ स्क्रीन गेमिंग और वीडियो देखने के लिए काफी बेहतरीन अनुभव देती है गेमिंग के लिए iQOO का खुद का बनाया हुआ Q2 चिप भी दिया गया है, जो 1.5K+144FPS पर स्मूद गेमप्ले देता है

Performance: परफॉर्मेंस के लिए इसमें 3nm पर बना MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर दिया गया है, जो 3.73GHz की स्पीड तक जा सकता है इसके साथ 12GB या 16GB LPDDR5X RAM और 256GB या 512GB UFS 4.1 स्टोरेज का विकल्प देखने को मिल जाता है हीट मैनेजमेंट के लिए इसमें 7K Ice Dome VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है 

Camera: कैमरा सेटअप में पीछे 50MP Sony LYT-600 OIS मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया सेल्फी के लिए सामने 16MP का कैमरा देखने को मिल जाता है 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, डॉक्यूमेंट स्कैनिंग और स्लो मोशन जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं

Battery: फ़ोन में सबसे खास बात जो सबका धयान अपने और खिंच रहा है वो है बैटरी इस बार फोन में 8000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाता है जिसके साथ 90W का फास्ट चार्जिंग, 55W PD और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ फ़ोन को चार्ज करना आसान हो जाता है फोन का वजन 212 ग्राम और मोटाई 8.16mm है

iQOO Z10 Turbo+ Price (चीन में)

12GB+256GB – CNY 2,299 (लगभग ₹28,000)

16GB+256GB – CNY 2,499 (लगभग ₹30,500)

12GB+512GB – CNY 2,699 (लगभग ₹32,900)

16GB+512GB – CNY 2,999 (लगभग ₹36,500)

भारत में लॉन्च को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द ही भारतीय मार्केट में भी देखने को मिल सकता है 

Source

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad