![]() |
Google Pixel Watch 4 (credit: Evan Blass) |
Google Pixel Watch 4 से जुड़ी जानकारी सामने आई है 20 August को लांच होने वाले इस गूगल वाच के जानकरी लीक हो गयी है
जाने-माने लीकर Evan Blass ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर प्रमोशनल वीडियो शेयर किया हैं, जिनमें से एक Pixel Watch 4 का है इस 12 सेकंड के वीडियो में गूगल वाच के एक झलक देखने को मिलता है
साथ ट्वीटर पोस्ट में डिवाइस के डिजाइन, डिस्प्ले, फीचर्स और कलर ऑप्शंस की साफ झलक देखने को मिलती है इस बार Google ने इसे ज्यादा स्मार्ट AI, बेहतर हेल्थ ट्रैकिंग और लंबी बैटरी के साथ पेश करने की तैयारी की है
Display and Design
Pixel Watch 4 में नया Actua 360 डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक है यह दो साइज में आएगी – 41mm और 45mm
डिजाइन पहले की मिनिमलिस्ट स्टाइल को बरकरार रखता है, लेकिन कलर ऑप्शन इस बार और ज्यादा बेहतरीन होने वाला है
41mm वेरिएंट में – Obsidian, Porcelain White, Lemon Green और Iris Purple
45mm वेरिएंट में – Obsidian, Porcelain White और Moonstone
साथ ही गूगल वाच के साइड में दो नए बटन जोड़े गए हैं जो लगता है फंक्शन और स्पोर्ट्स कंट्रोल के लिए होगा
Battery and Performance
वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 41mm मॉडल में बैटरी लाइफ लगभग 30 घंटे और 45mm मॉडल में 40 घंटे तक की होगी चार्जिंग अब पिछले वर्जन की तुलना में 25% तेज है
AI and Smart Features
इस बार Google ने AI पर मैन फोकस क्या है इसमें Gemini AI असिस्टेंट इंटीग्रेशन दिया गया है, जिससे यूजर केवल कलाई उठाकर प्राकृतिक तरीके से बात कर सकते हैं और AI-जनरेटेड वॉयस रिस्पॉन्स पा सकते हैं फोन और ऐप्स के साथ इंटरैक्शन पहले से ज्यादा एडवांस होगा
Health Tracking
Pixel Watch 4 में 40+ वर्कआउट मोड्स, ECG, SpO₂, रेस्पिरेटरी रेट और HRV मॉनिटरिंग शामिल है। यह रियल-टाइम फीडबैक और ट्रेनिंग या रेस्ट के लिए स्मार्ट रिमाइंडर देती है।
Price
41mm Wi-Fi मॉडल की कीमत $349 (लगभग 30,500)और LTE मॉडल की $399 (लगभग 34,900)है।
45mm वेरिएंट में Wi-Fi मॉडल $399 (34,900)और LTE मॉडल $449(लगभग 39,000) में मिलेगा।
Google Pixel Watch 4 का यह अपग्रेड डिजाइन, AI और बैटरी के मामले में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है
Post a Comment