Tecno : टेक्नो ने आझ एक नया फ़ोन के बारे में जानरकी दिया है Tecno एक कदम आगे बढ़ाते हुए अपना नया Phantom Ultimate G Fold Concept पेश करने की बात कही है यह फोन सिर्फ कॉन्सेप्ट नहीं है, बल्कि foldable टेक्नोलॉजी के भविष्य की एक झलक भी देता है
सबसे खास है इसका tri-fold डिज़ाइन, इसमें दो inward hinges होंगे यानी जब आप इस फोन को फोल्ड करते हैं, तो पूरी स्क्रीन अंदर की ओर मूड जाएगा जिससे ये स्क्रैच फ्री रहेगा
फोन को पूरी तरह खोलने पर एक 9.94 इंच की बड़ी डिस्प्ले सामने देखने को मिल जाएगा, जो कि tablet जैसा अनुभव देती है Tecno का कहना है कि इस फ़ोन के स्क्रीन में Crease यानी रेखा भी बहुत कम दिखेंगे इस फोल्डेबल फ़ोन से आप मल्टीटास्किंग या मिनी - वर्कस्टेशन के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकेंगे
डिवाइस में एक दूसरा बहार की तरफ भी एक स्क्रीन है, जिससे बिना खोलें भी आप इसे नॉर्मल स्मार्टफोन की तरह चला सकते हैं इसके hinge सिस्टम में दो खास engineering का इस्तेमाल हुआ है एक छोटा waterdrop hinge और एक बड़ा primary hinge, जो फोन को पूरी तरह बंद रखते हैं और कोई गैप नहीं छोड़ते।
Tecno ने इसकी मजबूती और पतलेपन का भी ध्यान रखा है। इसमें 2000 MPa की ultra-strong steel और 0.3mm पतला Titan Fiber back cover है, जिससे यह वजन में हल्का और टिकाऊ बना रहता है
फोन में high-end चिपसेट, triple camera setup और 5000mAh से ज्यादा बैटरी दी गई है हालांकि अभी इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आई है
Post a Comment