Nothing Phone (3a) Community Edition: भारत में लॉन्च हुआ नया Limited Edition फोन, अनोखे लुक के साथ

Nothing Phone (3a) Community Edition

Nothing ने इस साल अपने Phone (3a) का एक खास वर्जन पेश किया है, जिसे Community Edition नाम दिया गया है। यह फोन इसलिए खास है क्योंकि इसे ब्रांड ने अकेले नहीं बनाया—बल्कि दुनियाभर के क्रिएटर्स और फैंस के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी को 700 से ज़्यादा सबमिशन मिले थे, जिनमें से सिर्फ चार आइडियाज़ को चुनकर वास्तविक प्रोडक्ट में बदला गया।

इस फोन का डिज़ाइन सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है। इसका हार्डवेयर डिज़ाइन Emre Kayganacl ने तैयार किया है, जो 90s और शुरुआती 2000s की टेक वाइब्स से प्रेरित है। बैक पैनल का लुक गेमिंग कंसोल्स जैसी फील देता है और इसका कलर इसे बाकी वेरिएंट्स से अलग बनाता है। इसके साथ कंपनी ने एक खास एक्सेसरी “Dice” भी बनाई है, जिसका आइडिया भी कम्युनिटी से ही आया। Dice एक छोटा क्यूब है जिसमें Nothing का खास Ndot 55 फॉन्ट उपयोग किया गया है।

सॉफ्टवेयर में भी बदलाव किए गए हैं। लॉक-स्क्रीन क्लॉक और नए वॉलपेपर कम्युनिटी के डिजाइनर द्वारा बनाए गए हैं। इनकी थीम फोन के बैक पैनल और कलर से मैच करती है, जिससे पूरा UI और हार्डवेयर एक जैसा महसूस होता है।

स्पेक्स की बात करें तो Community Edition में वही फीचर्स मिलते हैं जो Phone (3a) के रेगुलर मॉडल में हैं। इसमें 6.77-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। प्रोसेसर Snapdragon 7s Gen 3 है और फोन Android 15 आधारित Nothing OS 3.1 पर चलता है। कैमरा सेटअप में 50MP मेन, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP 2x टेलीफोटो लेंस दिया गया है। आगे की तरफ 32MP कैमरा मिलता है। बैटरी 5000mAh की है, साथ में 50W चार्जिंग सपोर्ट।

भारत में यह फोन ₹28,999 में लॉन्च किया गया है और इसकी सिर्फ 1,000 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। यह इसे एक तरह का कलेक्टर एडिशन बना देता है। भारत में यह 13 दिसंबर को बेंगलुरु में एक स्पेशल ड्रॉप इवेंट के दौरान उपलब्ध होगा।

अगर आप ऐसे फोन पसंद करते हैं जिनका लुक यूनिक हो और जो लिमिटेड यूनिट्स में आते हों, तो यह वाकई एक दिलचस्प विकल्प हो सकता है।


Comments