Honor Robot Phone: दुनिया का पहला खुद-ब-खुद चलने वाला फोन जल्द लॉन्च

Honor Robot Phone

स्मार्टफोन डिज़ाइन पिछले कुछ सालों से लगभग एक जैसे दिखने लगे थे, लेकिन Honor ने इस पैटर्न को तोड़ने का फैसला कर लिया है। Magic 8 सीरीज के लॉन्च इवेंट में कंपनी ने एक ऐसे कॉन्सेप्ट को सामने रखा, जिसने टेक कम्युनिटी को सच में हैरान कर दिया—Honor Robot Phone। नाम जितना अलग है, इसका आइडिया उससे भी ज्यादा दिलचस्प है।

इस फोन की सबसे खास बात है इसका इन-बिल्ट रोबोटिक आर्म, जो कैमरा मॉड्यूल की जगह बैक पैनल में छिपा रहता है। जरूरत पड़ने पर यह आर्म बाहर आता है और अपने आप मूव करके ऐसे एंगल पकड़ सकता है, जिनके लिए हमें आमतौर पर ट्राइपॉड या अजीब-सी रिस्ट मूवमेंट की जरूरत होती है। 

काम खत्म होने पर आर्म वापस अंदर स्लाइड होकर फोन को एक नॉर्मल फ्लैट बैक लुक दे देता है। यह कैमरा को सिर्फ ‘स्टेबल’ नहीं बनाता, बल्कि उसे एक तरह की "मोबिलिटी" भी देता है।



Honor का कहना है कि यह फोन उनकी नई AI फिलॉसफी का हिस्सा है, जहां हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मिलकर यूज़र को ज्यादा नैचुरल और इंटेलिजेंट एक्सपीरियंस देंगे। कंपनी का YOYO AI अब केवल कमांड समझने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आसपास के माहौल और यूज़र की इमोशन्स को भी पहचानने की क्षमता रखेगा। यह फीचर कितना उपयोगी साबित होगा—ये तो लॉन्च के बाद ही पता चलेगा, लेकिन कॉन्सेप्ट काफी नया है।

जाने-माने लीकर SmartPikachu ने बताया है कि Honor इस फोन को 2026 की पहली छमाही में मास प्रोडक्शन के लिए तैयार कर रहा है। इसका मतलब यह सिर्फ शोपीस कॉन्सेप्ट नहीं, बल्कि एक रियल कमर्शियल प्रोडक्ट बनने जा रहा है। पूरा अनवील MWC 2026 में होगा, जबकि लॉन्च की संभावित टाइमिंग अगस्त 2026 मानी जा रही है।

स्पेक्स, बैटरी और प्राइस जैसी बातें अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन शुरुआती अनुमान बताते हैं कि यह फोन प्रीमियम कैटेगरी में हो सकता है। रोबोटिक मैकेनिज़्म और AI-सेंट्रिक सिस्टम को देखते हुए इसकी कीमत ऊंची रह सकती है।

Source

Comments