- Get link
- X
- Other Apps
Featured Post
Honor Robot Phone की Mass Production शुरू रोबोट फ़ोन अब हकीकत में: क्या ये AI Robot Smartphone 2026 में मार्केट बदल देगा ?
- Get link
- X
- Other Apps
Honor कुछ समय पहले एक ऐसा फोन दिखा चुका था जिसे देखकर लगा था कि शायद ये सिर्फ एक कॉन्सेप्ट है और असल दुनिया में कभी लॉन्च नहीं होगा। लेकिन अब कंपनी की ओर से साफ हो चुका है कि यह डिवाइस एक हक़ीक़त बनने जा रहा है।
Honor ने अपने इस Robot Phone की मास प्रोडक्शन अगले साल की पहली छमाही, यानी जनवरी से जून 2026 के बीच शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसका मतलब है कि यह फोन अब बहुत दूर नहीं, बल्कि जल्द ही मार्केट में दिखाई देने वाला है।
Honor Robot Phone को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इसके अनोखे डिजाइन की है। यह फोन साधारण स्मार्टफोन की तरह नहीं, बल्कि एक तरह के मोबाइल पार्टनर की तरह काम करेगा। इसमें एक छोटा सा रोबोटिक मोड शामिल है जिसमें कैमरा पॉप-आउट होकर एक छोटे जिम्बल डिवाइस की तरह घूम सकता है।
इसे आप ऐसे समझ सकते हैं जैसे DJI Osmo Pocket को सीधे फोन में फिट कर दिया गया हो। यह कैमरा सिर की तरह मूव करता है और AI की मदद से अपने आप फ्रेम एडजस्ट कर सकता है, जिससे वीडियो रिकॉर्डिंग और लाइव स्ट्रीमिंग काफी आसान हो जाएगी।
फोन के अंदर Honor का नया AI सिस्टम “Super Brain” दिया जाएगा, जो यूज़र के मूड, जरूरतों और काम के हिसाब से खुद ही ऑप्टिमाइजेशन करेगा। जैसे—अगर आप लाइव स्ट्रीम कर रहे हैं तो कैमरा ऑटो-ट्रैकिंग करेगा, रिकॉर्डिंग के दौरान सीन को पहचानकर फ्रेम सेट करेगा और फोटो एडिटिंग में भी AI स्मार्ट एडजस्टमेंट कर देगा।
इतना ही नहीं, इस फोन में छोटे-मोटे इंटरैक्शन भी होंगे जैसे कैमरा हेड का हल्का मूवमेंट, पिकाबू मोड, या नोडिंग जेस्चर, जिससे यह एक तरह का साथी जैसा महसूस होगा।

.jpg)
Comments
Post a Comment