Xiaomi 17 Ultra Camera– अब तक का सबसे बड़ा कैमरा सेंसर, जिससे प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स को मिलेगा DSLR जैसा फोटो

Xiaomi ने हाल ही में अपना नया फ्लैगशिप Xiaomi 17 सीरीज चीन के मार्केट में लॉन्च किया था, जिसमें तीन मॉडल—Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max शामिल थे। लेकिन अब जो खबर सामने आई है, वह इस सीरीज के अगले Ultra मॉडल से जुड़ी है। 

Xiaomi 17 Ultra Camera

मशहूर टेक लीकर Digital Chat Station के अनुसार, Xiaomi अपने आगामी Xiaomi 17 Ultra पर काम कर रही है, और इस बार इसका फोकस पूरी तरह कैमरा टेक्नोलॉजी पर होगा। माना जा रहा है कि यह फोन 2026 की शुरुआत में भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

नई रिपोर्ट्स के अनुसार, Xiaomi 17 Ultra में वही डिस्प्ले, प्रोसेसर, स्पीकर और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाएंगे जो इसके Pro Max मॉडल में मौजूद हैं। यानी कंपनी इस फोन को उसी बेस पर तैयार कर रही है, 

लेकिन कैमरा सिस्टम को पूरी तरह नए लेवल पर ले जाने की तैयारी है। इसमें कंपनी Snapdragon 8 Gen 5 Ultra प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी जो परफॉर्मेंस के लिहाज से बेहद पावरफुल है।

कैमरा सिस्टम इस फोन की सबसे बड़ी खासियत होगा। लीक में बताया गया है कि इसमें इंडस्ट्री का अब तक का सबसे बड़ा मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में नई टेलीफोटो टेक्नोलॉजी और एक्सटर्नल लेंस सपोर्ट जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स को DSLR जैसा अनुभव मिल सके। 

इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसमें मल्टीस्पेक्ट्रल सेंसर और ज़ूम फ्लैश सिस्टम भी टेस्ट कर रही है, जो कम रोशनी में बेहतर डिटेल्स कैप्चर करने में मदद करेगा।

डिज़ाइन की बात करें तो Xiaomi 17 Ultra में बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जिसमें ऊपर की ओर पेरिस्कोप लेंस शामिल होगा। फोन का बैक पैनल फाइबरग्लास मटेरियल से बना होगा, जो हल्का और प्रीमियम लुक देता है। कलर ऑप्शन में ब्लैक, व्हाइट, पर्पल और एक कैमरा-इंस्पायर्ड ब्लैक वेरिएंट शामिल हो सकता है।

यह कहना गलत नहीं होगा कि Xiaomi 17 Ultra सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं, बल्कि एक मोबाइल फोटोग्राफी मशीन बनने वाला है। इसका फोकस सिर्फ परफॉर्मेंस पर नहीं बल्कि हर फ्रेम को परफेक्ट बनाने पर है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो 2026 के मार्च तक यह फोन भारत में लॉन्च हो सकता है और एक बार फिर Xiaomi को अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट में नई पहचान दिला सकता है।

Source 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad