Samsung अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज़ Galaxy S26, S26+, और S26 Ultra को 25 फरवरी 2026 को लॉन्च करने वाली है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इस सीरीज़ से जुड़ी कई जानकारियां सामने आनी शुरू हो गई हैं। अब जो नई जानकारी आई है, वह इसके स्क्रीन प्रोटेक्टर से जुड़ी है, जिससे फोन के डिजाइन और डिस्प्ले के बारे में अहम संकेत मिले हैं।
चीन से लीक हुई तस्वीरों में Galaxy S26 सीरीज के तीनों मॉडल्स के स्क्रीन प्रोटेक्टर्स नजर आए हैं। इनसे जो बात साफ दिखती है, वह यह है कि इस बार Samsung ने सभी मॉडल्स को एक जैसा फ्रंट डिजाइन देने की कोशिश की है। तीनों फोनों के बेज़ल बेहद पतले और चारों तरफ से समान दिख रहे हैं।
इतना ही नहीं, इनके स्क्रीन का कर्व रेडियस (curvature radius) भी लगभग एक जैसा है। यानी पहली बार ऐसा होगा जब S26,S26+,+ और S26 Ultra को देखने पर ये एक ही परिवार के फोन लगेंगे। इससे पहले तक Ultra मॉडल का डिजाइन बाकी वेरिएंट्स से थोड़ा अलग और कम राउंडेड होता था।
डिस्प्ले और डिजाइन
Samsung इस बार अपने फ्लैगशिप मॉडल्स में ज्यादा सिंमेट्रिक (symmetrical) डिस्प्ले डिजाइन पर फोकस कर रहा है। लीक के मुताबिक, स्क्रीन के किनारों पर न के बराबर बेज़ल रहेंगे, जिससे देखने का अनुभव और प्रीमियम हो जाएगा। फ्रंट डिजाइन अब ज्यादा क्लीन और मॉडर्न दिखाई देगा।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
पिछली रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S26 सीरीज़ दो प्रोसेसर वेरिएंट्स में लॉन्च होगी—कुछ मार्केट्स में Samsung का खुद का Exynos 2600 चिपसेट, जबकि अन्य देशों में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह वही चिप है जो 2026 की शुरुआती फ्लैगशिपडिवाइसेज में देखने कोमिलेगी।।
कीमत और उम्मीदें
हालांकि कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि Galaxy S26 Ultra की कीमत ₹1,25,000 से ₹1,35,000 के बीच हो सकती है, जबकि बेस वेरिएंट S26 लगभग ₹80,000 से शुरू होगा।

Post a Comment