Samsung हर साल की तरह इस बार भी अपनी नई Galaxy S Series को लॉन्च करने की तैयारी में है। खबरों के मुताबिक, कंपनी 25 फरवरी 2026 को अमेरिका के San Francisco शहर में अपना “Galaxy Unpacked” इवेंट आयोजित करेगी।
इस बार का इवेंट खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इसमें पूरी तरह AI (Artificial Intelligence) टेक्नोलॉजी पर फोकस किया जाएगा।
Samsung लगभग तीन साल बाद San Francisco में अपना Unpacked इवेंट कर रहा है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने यह जगह इसलिए चुनी है क्योंकि San Francisco को आज AI टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा हब माना जाता है। Samsung खुद को “AI स्मार्टफोन युग” का अगुवा मानता है, इसलिए इस लोकेशन का चयन काफी प्रतीकात्मक भी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S26 Series में इस बार भी तीन मॉडल देखने को मिलेंगे—Galaxy S26 (Base Model), Galaxy S26 Plus, और Galaxy S26 Ultra। पहले ऐसी चर्चा थी कि Samsung इस बार “Plus” वेरिएंट की जगह “Edge” मॉडल लाने की सोच रहा है, लेकिन पिछले साल S25 Edge की कमजोर परफॉर्मेंस के बाद कंपनी ने अपनी पारंपरिक तीन-मॉडल लाइनअप को बरकरार रखा है।
Design और Features की बात करें तो Galaxy S26 सीरीज़ को और ज्यादा प्रीमियम और स्लिम बॉडी डिजाइन के साथ लाया जा सकता है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी एक नए फोन पर भी काम कर रही है जिसका कोडनेम “More Slim” है। संभव है कि Samsung इस इवेंट में इस नए स्लिम डिवाइस की झलक भी दिखाए।
Galaxy S26 सीरीज़ में AI आधारित कैमरा इंप्रूवमेंट, बेहतर परफॉर्मेंस और नई बैटरी ऑप्टिमाइजेशन तकनीक देखने को मिल सकती है। साथ ही, इसमें One UI का नया वर्जन और AI असिस्टेंट से जुड़ी कई नई क्षमताएं शामिल की जा सकती हैं।
Price की बात करें तो Samsung Galaxy S26 की शुरुआती कीमत लगभग ₹85,000 से शुरू हो सकती है, जबकि Ultra मॉडल ₹1,30,000 तक जा सकता है।

Post a Comment