Huawei Mate 70 Air Camera : लॉन्च से पहले कैमरा की बड़ी लीक, मिलेगा 30x Hybrid Zoom और नया Ultra-Slim Design


Huawei अपने अगले अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन Mate 70 Air पर तेजी से काम कर रहा है। कुछ दिन पहले इस फोन का पोस्टर ऑनलाइन लीक हुआ था, जिससे इसके डिजाइन की पहली झलक देखने को मिली थी। अब एक नए लीक में इसके कैमरा सिस्टम से जुड़ी दिलचस्प जानकारी सामने आई है।

Huawei Mate 70 Air

चीन के लोकप्रिय टिप्स्टर FixedFocus और Panda ने Weibo पर Huawei Mate 70 Air के कैमरा डिटेल्स शेयर किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में 50MP (1/1.3") का मुख्य कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 8MP का टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। खास बात यह है कि Mate 70 Air में 30x हाइब्रिड जूम सपोर्ट मिलेगा, जो इसके पिछले मॉडल्स से बेहतर होगा।

हाइब्रिड जूम एक ऐसी तकनीक है जो ऑप्टिकल और डिजिटल जूम दोनों को मिलाकर बेहतर क्लियरिटी के साथ दूर की तस्वीरें खींचने में मदद करती है। यह सॉफ्टवेयर प्रोसेसिंग के जरिए इमेज क्वालिटी को बनाए रखते हुए ज़ूमिंग परफॉर्मेंस को सुधारती है। 

इस बार Huawei ने इस फीचर को और एडवांस बनाया है ताकि यूज़र बिना डिटेल खोए दूर के ऑब्जेक्ट्स की शार्प फोटो ले सकें।

डिजाइन के मामले में भी Mate 70 Air को “एयर” नाम के अनुरूप बेहद हल्का और पतला रखा गया है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसमें राइट-एंगल फ्रेम दिया जाएगा जिससे फोन का लुक ज्यादा क्लीन लगेगा। साथ ही, Huawei ने कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर मौजूद गोल्ड रिम को हटाने का फैसला किया है, जिससे इसका रियर पैनल और भी स्लीक दिखाई देगा।

रंगों की बात करें तो यह फोन गोल्ड+सिल्वर शेड में मिलेगा, जो Mate 70 Pro+ के कलर ऑप्शन से मेल खाता है। फोन में Type-C पोर्ट भी दिया जाएगा।

हालांकि कंपनी ने अभी तक लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Huawei Mate 70 Air को नवंबर के पहले हफ्ते में या Mate 80 Series के साथ पेश कर सकता है। 

Source 1, 2

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Top Ad