Samsung एक बार फिर अपने डिज़ाइन के लिए सुर्खियों में है। कंपनी कथित तौर पर अपने अब तक के सबसे पतले स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसे फिलहाल “More Slim” कोडनेम दिया गया है। हाल की लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung का यह फोन केवल 5.56mm मोटा होगा, जो इसे दुनिया के सबसे स्लिम फोनों में से एक बना देगा।
|  | 
| Samsung More Slim (S25 Edge AI concept pic) | 
Design and Buid
‘More Slim’ फोन को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार Samsung इस बार हल्के और बेहद पतले डिजाइन पर फोकस कर रहा है। फोन का फ्रेम मेटल से बना होगा और इसका लुक काफी प्रीमियम बताया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत Galaxy S26 Edge को कैंसिल करने के बाद की गई थी, यानी अब Samsung उसी कॉन्सेप्ट को एक नए नाम और पतले डिजाइन में पेश कर सकता है।
Display
रिपोर्ट(Leak) के अनुसार, फोन में 6.6-इंच Dynamic AMOLED 2X LTPO डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 1Hz से 120Hz तक का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। यह डिस्प्ले 2.5K रेज़ोल्यूशन के साथ आएगा, जिसमें 3400 nits की पीक ब्राइटनेस और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो देखने को मिलेगा। डिस्प्ले का ग्लास कवर सिर्फ 1.78 mm पतला बताया जा रहा है, जिससे फोन की स्क्रीन और भी आकर्षक दिखेगी।
Battery and Performance
Samsung इस फोन में अपना नया Exynos 2600 चिपसेट इस्तेमाल कर सकता है, जो 2nm प्रोसेस पर बना होगा। यह वही चिप है जो आने वाली Galaxy S26 सीरीज़ में भी देखने को मिल सकती है।
फोन में 4300mAh की बैटरी दी जाएगी, जो नई stacked lithium-polymer तकनीक पर आधारित होगी। इस तकनीक की खासियत यह है कि यह कम जगह में ज्यादा पावर स्टोर कर सकती है—यानी पतले फोन में भी अच्छी बैटरी लाइफ मिल सकती है।
Camera
कैमरा की बात करें तो ‘More Slim’ फोन में 50MP का मुख्य सेंसर और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। हालांकि टेलीफोटो लेंस की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।
Launch Date
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डिवाइस फिलहाल इंटरनल टेस्टिंग फेज में है और इसके अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की संभावना है। दिलचस्प बात यह है कि Huawei भी इसी समय अपनी Mate 70 Air सीरीज़ लॉन्च करने जा रही है, ऐसे में Samsung का यह “More Slim” फोन बाज़ार में एक नई हलचल जरूर पैदा कर सकता है।
अगर ऐसा होता है तो यह Samsung के लिए एक बड़ा डिज़ाइन माइलस्टोन साबित हो सकता है—जहां पावर और पतलेपन के बीच बेहतरीन संतुलन देखने को मिलेगा।
Comment में जरुर बताए आपको स्लिम फ़ोन पसंद है या नहीं
Post a Comment